एलजीबीटी प्लस प्राइड परेड का आयोजन संपन्न
प्रयागराज / सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दृष्टया दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय सतरंगी सलाम संगठन व समर्पित ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रयाग क्वीयर प्राइड के बैनर के तहत पहली बार संयुक्त एलजीबीटी प्लस प्राइड परेड का आयोजन किया गया । यह प्राइड परेड अपने आप में बहुत ऐतिहासिक था। इस प्राइड परेड में अखिल भारतीय सतरंगी सलाम संगठन व समर्पित ट्रस्ट के अलावा और भी संगठनों ने प्रतिभाग किया। कानपुर क्वीयर वेलफेयर फाउंडेशन, जागोरी ग्रामीण संस्था, एलजीबीटी डिवेलपमेंट ट्रस्ट, रक़्स, मीरा फाउंडेशन, यूपीएनपी प्लस, पहल फाउंडेशन और विभिन्न संगठनों व समूहों ने इसमे प्रतिभाग किया । इस प्राइड परेड में प्रयागराज के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ़, लखनऊ, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, कानपुर, वाराणसी से काफी संख्या में समुदाय के लोग उपस्थित रहे व दिल्ली सहित कई अन्य जगहों से बड़े पैमाने पर समर्थक भी उपस्थित हुए थे । इस गौरव यात्रा में 400 से अधिक समुदाय के व्यक्तियों व 200 समर्थकों ने हिस्सा लिया ।
यह प्राइड परेड उभरते एक करोड़ अभियान के तहत अंतराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दृश्यता दिवस के अवसर पर किया गया। प्राइड परेड के उपरांत स्टेज शो का भी आयोजन किया जिसमें समुदाय के व्यक्तियों ने अपना प्रतिभा दिखायी और संध्या नंदगिरी ने अपने एक्ट के माध्यम से सभी को ट्रांसजेंडर समुदाय के मार्मिक पक्ष को भी दिखाया ।
संजय केशरवानी ने बहुत ही उम्दा नृत्य किया। इस दौरान समुदाय के कई लोगो को उनके कार्य के लिए सम्मानित भी किया जिसमें कानपुर क्वीयर प्राइड के अध्यक्ष अनुज पांडेय व सह संस्थापक मोहम्मद अहसान अंसारी, संजय केशरवानी, दीपक कुमार बिंद, प्रिंस, चित्तजीत मित्रा आदि को सम्मानित भी किया गया ।
सतरंगी सलाम (ट्रस्ट) के फाउंडर भारतेन्दु विमल दुबे ने सभी को प्राइड के विषय में बताया और कार्यक्रम के उद्देश्यों व लक्ष्यों को समझाया । साथ ही विभिन्नता में एकता का प्रदर्शन किया और समझाया कि किसी को भी उसके कपड़ो से जज नहीं करना चाहिए । इस कार्यक्रम की मुख्य स्पॉन्सर व आयोजक महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंदगिरी जी थी उन्होंने नालसा जजमेंट, ट्रांस एक्ट और अन्य महत्वपूर्ण कानूनों व मुद्दों पर प्रकाश डाला । समावेशी समाज, शिक्षित समाज, कर्तव्यों को निभाने वाला समाज, सतरंगी सलाम । इस आयोजन की मुख्य स्पांसर टीना माँ जी थी। अखिल भारतीय सतरंगी सलाम संगठन में भारतेन्दु विमल दुबे, संजय केशरवानी, दीपक कुमार बिंद, आदित्य सिंह यादव, सिद्धांत, विशाल उपाध्याय, आयुष श्रीवास्तव, सौरभ गौड़, सुमित, विवेक, अमन श्रीवास, शिवम आदि ने काफी मेहनत किया ।
कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment