बसपा नेता संजय जायसवाल को नही मिली जमानत हाईकोर्ट से
मछली शहर जौनपुर स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष बसपा नेता संजय जायसवाल मुकदमा संख्या 298 में 105 दिन जिला जेल में बंद थे उसके बाद 18 फरवरी से मुकदमा संख्या 310 में रिमांड पर चल रहे हैं आज 63 दिन हो गया और आज बसपा नेता संजय जयसवाल के समर्थकों को लगा बड़ा झटका हाईकोर्ट से नहीं मिली ज़मानत अगली तारीख की रहेगी इंतजार बसपा नेता संजय जायसवाल जो लगभग 6 महीनों से जिला कारागार जौनपुर में बंद हैं वहीं इस मुकदमे में फरार चल रहे कुछ लोगों का मुम्बई में ईलाज चल रहा है और कुछ लोग मछली शहर में घूम रहे है अब देखना यह है कि पुलिस इन भूमिकाओं को जो मछली शहर का तालाब, को भी बैनामा करा लें रहे हैं कब करतीं हैं गिरफ्तार । वहीं उत्तर प्रदेश सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी एक्शन ले रही है और मछली शहर में भू माफियाओं का बोलबाला बहुत तेजी से चल रहा है
Comments
Post a Comment