बसपा नेता संजय जायसवाल को नही मिली जमानत हाईकोर्ट से



 मछली शहर जौनपुर स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष बसपा नेता संजय जायसवाल मुकदमा संख्या 298 में 105 दिन जिला जेल में बंद थे उसके बाद 18 फरवरी से मुकदमा संख्या 310 में रिमांड पर चल रहे हैं  आज 63 दिन हो गया और आज बसपा नेता संजय जयसवाल के समर्थकों को लगा बड़ा झटका हाईकोर्ट से नहीं मिली ज़मानत अगली तारीख की रहेगी इंतजार  बसपा नेता संजय जायसवाल जो लगभग 6 महीनों से जिला कारागार जौनपुर में बंद हैं  वहीं इस मुकदमे में फरार चल रहे कुछ लोगों का मुम्बई में ईलाज चल रहा है और कुछ लोग मछली शहर में  घूम रहे है अब देखना यह है कि पुलिस इन भूमिकाओं को जो मछली शहर का तालाब, को भी बैनामा करा लें रहे हैं कब करतीं हैं गिरफ्तार । वहीं उत्तर प्रदेश सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी एक्शन ले रही है और मछली शहर में भू माफियाओं का बोलबाला बहुत तेजी से चल रहा है

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर की नई मुख्य विकास अधिकारी बनीं IAS मृणाली जोशी, साईं सीलम तेजा प्रयागराज स्थानांतरित

जौनपुर का लाल बना पुलिस अधीक्षक बागपत,जिले में खुशियों का माहौल।

लखनऊ:UP मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान*. आगामी 3 दिनों तक बारिश, आंधी का अलर्टयूपी के अधिकांश जिलों में बारिश