चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर आरएएफ 91 बटालियन में मां भगवती की पूजा और भंडारे का आयोजन
थरवई (प्रयागराज)। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पण्डिला परिसर में स्थित आर ए एफ 91 बटालियन में मां भगवती की विधिवत पूजा-अर्चना, आरती हवन और भंडारे का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बटालियन के कमांडेंट जितेंद्र कुमार ओझा के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी मयंक तिवारी, सहायक कमांडेंट विवेक कुमार सिंह, गौतम कुमार, विनोद कुमार राव सहित अन्य, अधिकारी गण बल के जवान, महिला कर्मी, बच्चे और परिवारजन मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कन्याओं के पांव पखारने और उन्हें सम्मानपूर्वक भोजन व प्रसाद ग्रहण कराने के साथ हुई। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई।पूरे आयोजन के दौरान भक्ति और सौहार्द का वातावरण बना रहा। मां भगवती की आराधना और भंडारे के आयोजन ने बटालियन परिसर को भक्तिमय माहौल से सराबोर कर दिया।
कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment