500 साल, 76 युद्ध और 1200 करोड़ की लागत… इंतजार हुआ खत्म, अयोध्या में बनकर तैयार हुआ भव्य राम मंदिर
धार्मिक नगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 1200 करोड़ रुपये की लागत से 56 महीनों में पूरा हुआ है.
नागर शैली में निर्मित यह भव्य मंदिर 4.5 लाख क्यूबिक लाल पत्थरों से बना है.
यह सदियों पुराने संघर्ष और आस्था का प्रतीक है.
मंदिर की स्थापत्य कला अद्भुत है, जिसमें वैदिक परंपराओं का समावेश है.
इसका निर्माण भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है.
नागर शैली में निर्मित यह मंदिर 380 फीट लंबा, 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा है.
तीन मंजिला इस मंदिर में कुल 392 स्तंभ हैं, जो प्राचीन भारतीय शिल्पकला की गौरवगाथा कहते हैं.
मंदिर की नींव 50 फीट गहरी पत्थरों की चट्टान पर बनी है. मंदिर एक हजार साल तक प्राक्रतिक आपदा से सुरक्षित रहेगा.
Comments
Post a Comment