जौनपुर में महराजगंज के तत्कालीन बीडीओ, सेक्रेटरी समेत 18 लोगों पे कोर्ट ने दिया मुकदमे का आदेश डेढ़ करोड़ सरकारी किया गया गबन।




कोर्ट द्वारा तत्कालीन प्रधान शिवनाथ यादव, सेक्रेटरी संतोष दुबे, जेई धर्मराज समेत 18 के खिलाफ शिकायत दर्ज।


जौनपुर। जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सेनपुर कला (चारो) के एक व्यक्ति की शिकायत पर न्यायालय ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। डेढ़ करोड़ रुपये सरकारी धन के गबन के आरोप में सीजेएम शिल्पी चतुर्वेदी की कोर्ट ने तत्कालीन खंड विकास अधिकारी समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश थानाध्यक्ष महाराजगंज को दिया है।

जानकारी के अनुसार रमाशंकर यादव निवासी ग्राम सेनपुर कला (चारों) द्वारा अधिवक्ता समर बहादुर यादव के माध्यम से कोर्ट में तत्कालीन खंड विकास अधिकारी महाराजगंज, ग्राम प्रधान शिवनाथ यादव, सेक्रेटरी संतोष दुबे, जेई धर्मराज समेत 18 के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था। उनके द्वारा आरोप लगाया कि शिवनाथ यादव ग्राम चारो 2015 में प्रधान चुने गए। इनका कार्य बेटा बृजेश यादव देखते रहे। शिवनाथ अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में ग्राम सभा में सड़क, नाली, से खड़ंजा, शौचालय, हैंडपंप मरम्मत का जो भी काम कराए उसमें सरकारी पैसे का खुब बंदरबाट किया गया। इनके द्वारा एक करोड़ 58 लाख से अधिक रुपये का गबन किया गया। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा इस गांव के सरकारी धन को दूसरे गांव के रामसर यादव के खाते में आवास योजना का पैसा भेजा गया। इसके अलावा मनरेगा योजना, शौचालय सहित तमाम लाभकारी योजना का धन अपने रिश्तेदार के खाते में पैसा भेजकर गबन किया गया। मनरेगा मजदूरी का पैसा अपने रिश्तेदार नरसिंह यादव व अन्य के खाते में भेजा गया और धन का गबन किया गया। जिस बात को गम्भीरता से लेते हुए कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से महराजगंज थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल.भेजे जाने का कार्य किया गया है। बताते चलें कि वर्तमान में महराजगंज क्षेत्र में इसकी तरह के कई ग्राम प्रधान हैं जो सरकारी धन का बंदरबांट लम्बे समय से कर रहे हैं सरकारी को मनमानी लुट रहे हैं।
फर्जी तरीके से डेढ़ करोड़ सरकारी धन के गबन का आरोप, पूर्व प्रधान समेत अन्य शामिल महराजगंज के सेनपुर का मामला, बिना काम कराए ही भुगतान का मामला। महराजगंज के कई ग्राम पंचायतों में अभी भी किया जा रहा इस तरह का कार्य।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में क्या बोले अखिलेश यादव- वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

जौनपुर में पहुंच रहे देशभर के खिलाड़ी, 12 से 15 अप्रैल तक बड़ा खेल आयोजन |