*उत्तरगाँव में डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती का भव्य आयोजन, सामाजिक एकता का संदेश



जौनपुर जिला---- धर्मापुर ब्लॉक स्थित उत्तरगाँव गाँव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गाँव के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  विवेक रंजन यादव (सपा प्रदेश सचिव) ने की, जिन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, संविधान निर्माण में उनके योगदान और सामाजिक न्याय के लिए किए गए उनके प्रयासों को याद किया। उन्होंने कहा, *"बाबासाहेब का विचार आज भी हमें समानता और मानवाधिकारों के लिए प्रेरित करता है।"*  

 शिव प्रकाश यादव ने अपने संबोधन में अंबेडकर के शिक्षा आंदोलन पर जोर देते हुए कहा कि *"शिक्षा ही वह हथियार है जो समाज में व्याप्त अंधविश्वास और भेदभाव को मिटा सकती है।"* वहीं,  राजेश यादव जितेंद्र कुमार ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अंबेडकर के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें।  

श्री गोलू मौर्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के दौरान अंबेडकरवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर गाँव के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं और अंबेडकर जी के प्रेरक उद्धरणों को साझा किया।  

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने डॉ. अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने समरसता, शिक्षा और सशक्तिकरण का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक विरासत को संजोने का अवसर था, बल्कि एकजुट समाज के निर्माण की प्रेरणा भी बना।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर की नई मुख्य विकास अधिकारी बनीं IAS मृणाली जोशी, साईं सीलम तेजा प्रयागराज स्थानांतरित

सपा सांसद के मुरीद हुए बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र, बाबा दुबे ने की खिंचाई |

झंडा लगाने के विरोध में दलितों पर जानलेवा हमला, छत से पथराव