संघ द्वारा मनाया गया वर्ष प्रतिपदा उत्सव, स्वयंसेवकों द्वारा निकाला गया पथ संचलन


सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बीआरसी मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुजानगंज द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रचारक प्रभात जी कार्यक्रम अध्यक्ष रामसूरत द्विवेदी पूर्व मंडलायुक्त एवं खंड संघचालक श्याम शंकर पांडेय द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने उपस्थित स्वयंसेवकों को बताया कि हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है तथा आज ही के दिन अन्य कई महापुरुषों का जन्म हुआ था, जिसमें से उन्होंने सिखों के दूसरे गुरु, गुरु अंगद देव जी तथा संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष में लिए गए पंचप्रण सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्वदेशी तथा नागरिक कर्तव्य के बारे में चर्चा कर संघ द्वारा लिए गए इस पंचप्रण को घर घर तक पहुंचाने तथा पंचप्रण का अनुसरण करने का आग्रह किया। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष रामसूरत द्विवेदी ने संघ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संघ का कार्य समाज के लिए हितकर है, इसलिए संघ का विस्तार होना अत्यंत आवश्यक है। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया जो कि बीआरसी मैदान से प्रारंभ होकर, यूनियन बैंक वाली गली, सुजानगंज पुरानी बाजार, चिरैया मोड़, बेलवार तिराहा से पुनः बीआरसी में समापन हुआ। संचालन खंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख तरुण चौबे ने किया। कार्यक्रम में खंड कार्यवाह राम प्रकाश, मुकेश सिंह, आदित्य जी, विजय प्रताप सिंह, मुकेश सिंह, सुरेश पांडे, संगम जी, रावेन्द्र जी सहित संघ परिवार के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,