खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज

जौनपुर: खुटहन थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों से एक युवती और दो किशोरियों को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

घटनाओं का विवरण --युवती का अपहरण: पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि 19 मार्च को आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के रानू यादव और संतोष वर्मा ने उनकी 18 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा लिया।

नाबालिग किशोरी का मामला: एक अल्पसंख्यक किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि गांव का संदीप गौतम 19 मार्च को उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

तीसरी घटना: सरपतहा थाना क्षेत्र की एक किशोरी, जो खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मौसा के घर आई थी, उसे गांव के ही विवेक बिंद ने बहलाकर भगा लिया।
 
पुलिस की कार्रवाई -थाना अध्यक्ष मुन्ना राम ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,