होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने वरुण कुमार सिंह के समर्थन में की मतदान की अपील
प्रयागराज। जिला अधिवक्ता संघ इलाहाबाद के मंत्री पद के प्रत्याशी वरुण कुमार सिंह के समर्थन में गुरुवार शाम मलाकहरहर महरू डीह गांव स्थित हीरा गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया और वरुण कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
समारोह में जनपद न्यायालय के सम्मानित अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर वरुण कुमार सिंह को अपना समर्थन व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि वरुण कुमार सिंह एक कर्मठ, ईमानदार और सभी के हितों के लिए समर्पित उम्मीदवार हैं। उनके नेतृत्व में अधिवक्ता संघ को मजबूती मिलेगी और अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान प्रभावी ढंग से किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने वरुण कुमार सिंह की कार्यशैली और उनके समाजसेवी योगदान की सराहना की। अधिवक्ताओं ने कहा कि वह लंबे समय से न्यायिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और हमेशा सहयोगी भावना से कार्य करते आए हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कई बार उनकी समस्याओं को उठाया है
समारोह में मौजूद अधिवक्ताओं ने कहा कि चुनाव में एकजुट होकर वरुण कुमार सिंह को जिताना जरूरी है, ताकि अधिवक्ता संघ में एक मजबूत नेतृत्व स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि वरुण कुमार सिंह का विजयी होना न्यायालय में कार्यरत सभी अधिवक्ताओं के लिए हितकारी होगा
समारोह में मौजूद अधिवक्ताओं का समर्थन पाकर मंत्री पद के प्रत्याशी वरुण कुमार सिंह ने उपस्थित सभी सम्मानित अधिवक्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का प्यार और भरोसा ही उनकी ताकत है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद वह अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगे
होली मिलन समारोह में रंगों की मस्ती भी देखने को मिली। अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिससे माहौल उल्लासमय हो गया।कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता रामू भैया पांडे द्वारा किया गया था कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद न्यायालय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के बी तिवारी राकेश तिवारी राकेश दुबे पूर्व मंत्री राजीव ओझा अमित निगम हरिनारायण शुक्ला नागेश त्रिपाठी सुधीर शुक्ला दीपक मिश्रा सुधाकर पांडे रमेश नारायण मिश्रा क शुक्ला रामेंद्र नारायण मिश्रा रामचंद्र शुक्ला धीरेंद्र सिंह राजीव राय आलोक यादव जसकरण यादव व संजय पांडे कुलदीप त्रिपाठी कमलेश पाल, युवा वकील और न्यायिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment