एस आई एम नर्सिंग कॉलेज में चला मिशन शक्ति जागरूकता अभियान

बेटियाँ हैं देश की शान उनकी शिक्षा से सभ्य समाज का जन्म: एसआई रिचा 
थरवई। वर्तमान समय में महिलाएँ एवं बेटियाँ अपने सपनों को पूरा करने में निरंतर प्रयास कर रही है चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल, विज्ञान हर क्षेत्र में अपने प्रदर्शन से स्कूल कॉलेज और देश विदेश सुरक्षित महसूस करते हुए बिना भय के अपना नाम रोशन कर रही हैं और अपनी शिक्षा की ओर अग्रणी हो रही हैं। वर्तमान में सरकार और पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत अभियान पर विशेष बल दिया जा रहा है जिसमें महिलाओं व बेटियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। उसी क्रम में बुधवार को महिला सब इंस्पेक्टर रिचा वर्मा, निधि पटेल, अर्जुन सिंह, इमरान आदि टीम द्वारा एस आई एम नर्सिंग कॉलेज में अपनी टीम के साथ जाकर छात्राओं को पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तीकरण अभियान फेज 5 के तहत जानकारी देते हुए जागरूक किया। उन्होंने कहा की महिलाओं को इसका सदैव अहसास होना चहिए की यदि कही आते जाते रास्ते में अथवा बाजार या घर के आस पास कही भी आपको आपको परेशान करे तो घबराएं नहीं और उनको सबक सिखाने के लिए तत्काल दिए गए  महिला हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर 1090 व आपात कालीन सेवा  डायल 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस में शिकायत दर्ज कराएँ और कुछ समय में ही मदद मिलेगी वहीं परेशान करने वाले के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही भी की जायेगी। वहीं जागरुक कार्यक्रम में उपस्थित एस आई रिचा वर्मा ने बताया की इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम में सभी नारी शक्ति से अपील किया की वे निडर होकर निकले और अपने लक्ष्य की ओर बढ़े। वहीं सब इंस्पेक्टर निधि पटेल ने उपस्थित छात्राओं को उनकी सुरक्षा व सम्मान को लेकर उनके अधिकार के बारे बताया गया। इस दौरान अर्जुन सिंह ने भी महिलाओं के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं पर बड़े ही विस्तार से जानकरी देते हुए बतलाया। वहीं एस आई एम नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्ट इंजी एल बी मौर्य, टीचर्स में अराधना, रेशमा, पूनम श्रीवास्तव, प्रतिमा, रीना, अल्का, अनीता,राम सिंह यादव, राकेश आदि।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज

फोन पर होने वाले पति से बात कर रही थी VBSPU की छात्रा, फांसी लगाकर दी जान, नवंबर में होनी थी शादी |