सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह
प्रयागराज / सर्वोदय नगर भारद्वाज पुरम अल्लापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मीडिया प्रभारी श्रेया सिंह के विज्ञप्ति के अनुसार विद्यालय के सरस्वती सभागार में शनिवार को प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथ शेषधर द्विवेदी प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति, पूर्वी उत्तर प्रदेश , विशिष्ट अतिथि ईo देवदत्त त्रिपाठी इंजीनियर लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज, अध्यक्ष विद्यालय के प्रबंधक अनिल बाबू जायसवाल रहे। अन्य गणमान्य विभूति यों में ज्वाला देवी गंगा पुरी के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र, सतीश गुप्ता भारतीय सांस्कृतिक परिषद के महानगर अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी ने आये हुए अथिति महानुभावों परिचय एवं सम्मान कराते हुए विद्यालय के भैया बहिनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी महानुभावों ने मिलकर मेधावी भैया बहिनों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि शेषधर द्विवेदी ने भैया बहिनों को नैतिकता और भारत के उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को अपनी एकता, कर्मठता, एवं अपनी संस्कृति को उत्कृष्ट बनाने के सुझाव दिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ई० देवदत्त त्रिपाठी ने विद्या भारती के विद्यालयों में दी जा रही संस्कार युक्त शिक्षा की ओर कार्यक्रम में उपस्थिति अभिभावक बंधु भगिनी का ध्यान आकर्षित करते हुए भैया बहिनों से आग्रह किया की अपने जीवन में भारतीय सनातन मूल्यों को अक्षुण रखते हुए उतरोतर आगे की ओर बढ़ते रहने का प्रयत्न करते रहें।
विद्यालय के प्रबंधन अनिल बाबू जायसावाल ने भी भैया बहिनों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए और अधिक परिश्रम करने का आग्रह किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य की देखरेख में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय,तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले भैया एवं बहिनों को पुरस्कार के साथ-साथ विद्यालय रत्न और विद्यालय श्री, सर्वोच्च अंक जैसे पुरस्कारों का भी वितरण किया गया। प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों में कक्षा अरुण से अन्वी केसरवानी 90.8 प्रतिशत, कक्षा उदय से मानसी सिंह 93.87 प्रतिशत, 3.कक्षा प्रभात से आरव ओझा 94.1 प्रतिशत,कक्षा प्रथम से अभय कुमार भारतीय 89.8 प्रतिशत कक्षा द्वितीय से सिद्धिका वर्मा 90.76 प्रतिशत, कक्षा तृतीय से अंशिका गुप्ता 84.4प्रतिशत, कक्षा चतुर्थ से कृष्ण कुमार 80.7 प्रतिशत, कक्षा पंचम से अभिमान रावत 92.8 प्रतिशत, कक्षा षष्ठ से आकृति त्रिपाठी 80.3 प्रतिशत , कक्षा सप्तम से भास्कर शुक्ला 91.4 प्रतिशत, कक्षा अष्टम से पीयूष पांडेय 86.3 प्रतिशत , कक्षा नवम से उत्कर्ष यादव 73. 73 प्रतिशत एवं कक्षा एकादश दीपांशु ओझा 60 प्रतिशत के साथ पास हुए । द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों में कक्षा अरुण से अनुप्रिया मौर्य 90.61प्रतिशत, कक्षा उदय से आदित्य कुमार कुशवाहा 92.24 प्रतिशत, कक्षा प्रभात से आस्था कुशवाहा 91.9प्रतिशत ,कक्षा प्रथम से वेदांश शुक्ल 89.41 प्रतिशत , कक्षा द्वितीय से यांशी कुशवाहा 89.85 प्रतिशत , कक्षा तृतीय से काव्य 80.9 प्रतिशत, कक्षा चतुर्थ से शिवांग यादव 73.6 प्रतिशत, कक्षा पंचम से अंश त्रिपाठी 91.4 प्रतिशत ,कक्षा षष्ट से गरिमा गुप्ता 80.3 प्रतिशत, कक्षा सप्तम से आस्था पाल 89.38 प्रतिशत, कक्षा अष्टम से अनुराग गुप्ता 83.6 प्रतिशत, कक्षा नवम से हर्षित पाल 72 प्रतिशत एवं कक्षा एकादश से हेमंत कुमार शुक्ला 58.7 प्रतिशत से पास हुए। तृतीय स्थान से पास होने वाले छात्रों में कक्षा अरुण से श्रद्धा कुशवाहा 90.27 प्रतिशत, कक्षा उदय से दिलशाद अली 90.6 प्रतिशत, कक्षा प्रभात से अंशिका शुक्ला 91.2 प्रतिशत, कक्षा प्रथम से कशिश 89.25प्रतिशत, कक्षा द्वितीय से राशि प्रजापति 88.95 प्रतिशत, कक्षा तृतीय से आरुष गौर 80 प्रतिशत, कक्षा चतुर्थ से परी तिवारी 69.5 प्रतिशत, कक्षा पंचम से उत्कर्ष श्रीवास्तव 88.7 प्रतिशत, कक्षा षष्ठ से रितिका भारतीय 72.3 प्रतिशत, कक्षा सप्तम से आरती गुप्ता 87.62 प्रतिशत, कक्षा अष्टम से नमन श्रीवास्तव 79.3 प्रतिशत, कक्षा नवम से संधिमान सिंह 70 प्रतिशत एवम कक्षा एकादश से सुशील दत्त पांडे 51 प्रतिशत के साथ पास हुए। इन्हीं के साथ विद्यालय कक्षा दशम की बहन सौम्या पांडेय एवं विद्यालय रत्न कक्षा पंचम के भैया उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव को अनुशासन कार्यशीलता और शैक्षणिक योग्यताओं के आधार पर दिया गया। इसी क्रम में वर्ग सह सर्वोच्च अंक सम्मान 1. शिशु वाटिका में सर्वोच्च अंक पुरस्कार भैया आरव ओझा को, 2. शिशु मंदिर में सर्वोच्च अंक भैया अभिमान रावत तथा 3. विद्या मंदिर में सर्वोच्च अंक पुरस्कार भैया भाष्कर शुक्ल ने प्राप्त किया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेश चंद्र तिवारी ने भैया बहिनों को आशीर्वचन के साथ-साथ उनके नये सत्र 2025 - 26 की नई कक्षा के प्रारम्भ होने की सूचना 3 अप्रैल बृहस्पतिवार से दी है। उसके साथ ही विद्यार्थी और शिक्षा से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातों से भी उन्हें अवगत कराया। अंत में विद्यालय के व्यस्था प्रमुख विजय अभिनन्दन मिश्र ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अभिभावक बंधु भगिनी एवं अन्य गणामान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे। इस कार्यक्रम का संचालन एवं पुरस्कार वितरण कार्य लोकेश शर्मा आचार्य ने किया तथा परीक्षा परिणाम की घोषणा विद्यालय के परीक्षा प्रमुख अरविन्द श्रीवास्तव ने किया इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थिति रहे।
कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment