हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन संपन्न



सोरांव /  सोरांव विकासखंड में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया इस उत्सव में कार्यक्रम का उद्घाटन तहसील सोरांव के उप जिला अधिकारी हीरालाल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया इस कार्यक्रम में विकासखंड के समस्त 9 न्याय पंचायत से पांच - पांच बाल वाटिका के निपुण बच्चों को स्टेशनरी का गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया गया, इसके अतिरिक्त बल वाटिका के अंतर्गत अच्छा कार्य कर रहे पांच शिक्षकों एवं पांच आंगनबाड़ी कार्यत्रियों को मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उप जिला अधिकारी ने बच्चों को जिम्मेदारी से सवांरने की बात कही ,उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। खंड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा ने वंडरबॉक्स के सहयोग से बच्चों को बुनियादी शिक्षा के तहत आधारभूत ज्ञान कराने की बात कही। हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम से प्री प्राइमरी की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल दिया, खंड शिक्षा अधिकारी  द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह द्वारा देकर किया गया साथ ही कार्यक्रम की वृहद जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा पर ए आर पी पंकज कुमार त्रिपाठी, शशिकांत मिश्र एवं बृजेंद्र सिंह द्वारा एकेडमिक वण्डरबाक्स व अकादमिक जानकारी उपस्थित समूह को दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के लिए कई मनोरंजक गतिविधियाँ भी की गई। कार्यक्रम के दौरान एआरपी पंकज कुमार त्रिपाठी द्वारा वंडर बॉक्स पर विस्तृत चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के साथ-साथ सभी कोलोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की गुणवत्तापूर्ण सफल संचालन में अरुणा मिश्रा, गायत्री यादव, सावित्री यादव धर्मराज यादव और बी आर सी के सभी कार्मिकों का भी पूर्ण योगदान सराहनीय रहा।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर

दिनांकः12.03.2025 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद जौनपुर में आगमन / भ्रमण कार्यक्रम है प्रस्तावित,