जौनपुर: होली में नहाने गये दो किशोर गोमती में डूबे,


जौनपुर।होली पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। दो किशोरों के नदी में डूबने से मौत हो गई।
     सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर और हरबसपुर गांव की घटना बताई जा रही है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर और हरबसपुर गांव निवासी दो युवक की शुक्रवार दोपहर होली उत्सव के बाद स्नान करने पहुंचे गोमती नदी में डूब गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
         बताते है कि गिरधरपुर गांव निवासी रामबचन कश्यप नगर में रहकर नौकरी करता है। रामबचन को दो पुत्र हैं जिसमें से बडा पुत्र नगर में नौकरी करता है और छोटा पुत्र 20 वर्शीय अंकित कश्यप्  घर रहकर घर के कामकाज में मां का सहयोग करता था। शुक्रवार सुबह अंकित अपने मित्रों के साथ होली खेलने के बाद   गोमती नदी में स्नान की योजना बनाया और दोपहर करीब 1 बजे वह अपने मित्रों के साथ गोमती नदी स्नान करने पहुंच गया और जब नदी के अंदर पहुंचा तो नदी के तेज बहाव में बहने लगा और जब तक लोग कुछ समझ पाते अंकित नदी में समा गया और उसकी मौत हो गई। अंकित के साथियों ने मिलकर किसी तरह शव को बाहर निकाला और घटना की जानकारी परिजनों को दी।उधर सूचना मिलते ही होली उत्सव में लीन परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं सराय मख्वाजा थाना क्षेत्र के हरबसपुर  निवासी सुधीर यादव का पुत्र भी गोमती नदी में स्नान करने पहुंचा था। सुधीर खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता है। सुधीर को दो पुत्र और चार पुत्री हैं।सुधीर का छोटा15 वर्शीय पुत्र अंकित यादव   कक्षा 9 में अध्यनरत है। होली के दिन रंग खेलने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ गोमती नदी में स्नान करने पहुंचा था।करीब 2 बजे जब वह गोमती नदी में स्नान कर रहा था इसी दौरान नदी में तैरते तैरते वह बीचो-बीच पहुंच गया और डूबने लगा, जब तक लोग बचाव के लिए पहुंचते तब तक अंकित नदी के गहरे पानी में पहुंच गया था जिससे वह नदी में डुब गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी उसके मित्रों को हुई तो लोगों ने मिलकर किसी तरह से अंकित किशोर को बाहर निकाला और इसकी जानकारी परिजनों को दी /

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

गैर मर्द से बातचीत करने के शक में आलोक सिंह ने पत्नी को मार डाला.....

दिनांकः12.03.2025 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद जौनपुर में आगमन / भ्रमण कार्यक्रम है प्रस्तावित,