पुलिस अधीक्षक ने किया मड़ियाहूँ थाने का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


जौनपुर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को थाना मड़ियाहूँ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों का गहन निरीक्षण किया, जिसमें अभिलेख कक्ष, हवालात, बैरक, थाना कार्यालय एवं सीसीटीएनएस कार्यालय शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित रखरखाव एवं समय-समय पर अद्यतन करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया और इसे और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि सभी अभिलेख अद्यतन रहें एवं पुलिसिंग कार्यों में कोई लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से संवाद भी किया और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे थाना संचालन को और अधिक प्रभावी एवं जनहितकारी बनाया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर

दिनांकः12.03.2025 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद जौनपुर में आगमन / भ्रमण कार्यक्रम है प्रस्तावित,