पुलिस अधीक्षक ने किया मड़ियाहूँ थाने का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित रखरखाव एवं समय-समय पर अद्यतन करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया और इसे और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि सभी अभिलेख अद्यतन रहें एवं पुलिसिंग कार्यों में कोई लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से संवाद भी किया और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे थाना संचालन को और अधिक प्रभावी एवं जनहितकारी बनाया जा सके।
Comments
Post a Comment