वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित
सोरांव / बुधवार को विकास खंड सोरांव अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में बड़े ही भव्य तरीके से वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम के उद्घाटन का समारोह आयोजित किया गया।जिसमें बच्चों ने अति सराहनीय रंगारंग प्रस्तुतियां दी व विभिन्न विषयों पर जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, धरती बचाओ, गणेश वंदना, स्वच्छता का संदेश देते हुए कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रुचि सिंह ने मुख्य अतिथियों प्रदेश सचिव किशन सरोज, खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार, एडियो पंचायत सुरेंद्र कुमार पूर्व प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सरांव राजकुमार द्विवेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख आलोक पांडेय, आधार निर्माण फाउंडेशन के मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र आदि अतिथियों का स्मृति चिन्ह के साथ सभी का सम्मान बढ़ाया। मुख्य अतिथि द्वारा हर कक्षा के उत्कृष्ट बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रभाकर पटेल, कंपोजिट विद्यालय जुड़ापुर दांदू के प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण मिश्र, एसएमसी अध्यक्ष शिव प्रकाश, सुरेश वैद्य आशुतोष शुक्ला, अचीवर पब्लिक स्कूल के संस्थापक कुलदीप पटेल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।विद्यालय स्टाफ में श्वेता शुक्ला, सोनाली कुमारी और प्रधानाध्यापिका रुचि सिंह उपस्थित रहते हुए कार्यक्रम के आयोजन को सुगम बनाया।
Comments
Post a Comment