सरस्वती विद्या मन्दिर में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया रंगोत्सव कार्यक्रम
प्रयागराज / सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सर्वोदय नगर में सरस्वती सभागार में होली का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया अंश त्रिपाठी, बहन आस्था पाल, भैया प्रिंस, बहन अन्वेक्षा ने होलिका दहन की कहानी और अनेक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सभागार में उपस्थित प्रधानाचार्य सुरेशचन्द्र तिवारी ने बच्चों को होली की महत्ता बताते हुए सुरक्षित और सावधानी पूर्वक होली मानने का संदेश दिया और बताया कि होली का त्यौहार उमंग और उल्लास का अद्भुत त्यौहार है। जो स्थानीय संस्कृति और परम्पराओं को जीवित रखने में मदद करता है। कार्यक्रम प्रमुख ज्योति सिंह, व्यवस्था प्रमुख विजय अभिनन्दन मिश्रा, लोकेश कुमार शर्मा, अरविन्द श्रीवास्तव, शैल, मुस्कान, प्रीति, आराधना, श्वेता, शालिनी एवं भैया बहिन व समस्त आचार्य बंधु भगिनी विद्यालय में उपस्थित रहे |
Comments
Post a Comment