सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
अच्छी शिक्षा ही अच्छे समाज को जन्म देती है - एसीपी चंद्रपाल सिंह
थरवई / प्रदेश सरकार द्वारा आम जन मानस के लिए हर क्षेत्र में नयी नयी योजनाओं द्वारा सभी पात्रों को योजनाएँ दी जा रही। वहीं सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स एवं एंटीरोमियो स्क्वाड के बारे में महिलाओं व बेटियों को कैसे स्वावलंबी व सशक्त बनाये जाने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ० प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, महिला हेल्थ डेस्क, सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन, चिकित्सा संबंधित आयुष्मान योजना आदि कई प्रकार सरकार द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई। उसी क्रम में बृहस्पतिवार को थरवई स्थित एस आई एम नर्सिंग कॉलेज में एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह की अध्यक्षता में महिलाओं से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाएं एवं नारी सुरक्षा नारी सम्मान की दृष्टिगत मिशन शक्ति फेज 5 के तहत कॉलेज की सभी छात्राओं को उनके सम्मान व अधिकार को लेकर बड़े ही विस्तार से जानकारी दी एसीपी थरवई ने अपने वक्तव्य में बतलाया कि वर्तमान समय में बेटियां भी किसी बेटे से कम नहीं, बेटियां भी हर क्षेत्र में अग्रणी हो रहीं और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहीं। जिनकी सुरक्षा की को लेकर सरकार द्वारा मिशन शक्ति के माध्यम से पुलिस टीमों द्वारा उनकी सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक किया जा रहा। बताया गया कि अगर किसी भी महिलाओं बेटियों को आते जाते कोई मनचला परेशान करें तो डरे नहीं तत्काल महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन डायल 112 आदि नंबर द्वारा डायल करें जिससे कुछ ही समय आपको सुरक्षा प्राप्त होगी और परेशान करने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। एसीपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि शिक्षा ही हमें हर लक्ष्य की ओर ले जा सकती है। मौके पर उपस्थित इंस्पेक्टर थरवई अरविंद कुमार गौतम ने भी महिला जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी। एस आई रिचा वर्मा, निधि पटेल ने भी महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान को लेकर दिए गए टोल फ्री नंबर वूमेन पॉवर लाइन 1090, आपात कालीन डायल 112, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, साइबर हेल्प लाइन 1930 आदि के बारे में विस्तार सभी छात्राओं को जानकारी देते हुए जरुरत पड़ने पर जरुर प्रयोग करने की अपील की। और बताया की आप बिना डरे अपनी सुरक्षा हेतु डायल कर हेल्प ले सकती हैं। इस मौके एस आई रिचा वर्मा, निधि पटेल, सुमित्रा यादव, सविता मौर्या व हेम कुमार और एस आई एम नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर इंजी एल बी मौर्य, टीचर्स में राधना, रेशमा, पूनम श्रीवास्तव, प्रतिमा, रीना, अल्का, अनीता, राम सिंह, राकेश आदि रहे।
सहायक पुलिस आयुक्त थरवई चंद्रपाल सिंह ने बतलाया की महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए हर थानों में महिला सम्बंधित समस्या के लिए महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जिससे पीड़ित महिला थाने पर भी जाकर अपनी समस्या को बता सकती है और महिला पुलिस द्वारा उन्हें समस्या से निराकरण मिल सकता है। और बताया की बेटियां शिक्षा की ओर अग्रसर हों जिससे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं शिक्षा के द्वारा ही अच्छे समाज परिवेश में ढल सकती हैं और कहाँ किससे कैसे अपनी बात को रखना है अच्छे परिवेश बनाने के लिए शिक्षा की अहम भूमिका है।
कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment