ट्रेन से कटकर मां ने बेटी संग दी जान
मां बेटी की मौत की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।
खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकलां निवासी रामधारी बिन्द की बेटी प्रेमशीला 28 वर्ष की शादी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव निवासी सचिन बिन्द के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों का जीवन बड़े हंसी खुशी में चल रहा था।
प्रेमशीला को तीन वर्षीय एक पुत्री भी थी। सचिन प्रदेश में रह कर रोजी-रोटी कमाता था । एक सप्ताह पूर्व वह गांव आया था। पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी में बीती रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था । घर के लोगों ने दोनों को समझा कर बात खत्म करा दिया था।
मंगलवार की सुबह प्रेमशीला अपनी तीन वर्षीय बेटी रंजना कुमारी को लेकर मानीकलां मायके जाने की बात कह कर घर से निकली। लेकिन वह गांव न जाकर मानीकलां हाल्ट स्टेशन व भुड़कुड़हां गेट नम्बर 51 सी के पास जौनपुर की ओर से अयोध्या जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने बेटी को लेकर कूद गई और जान दे दी।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां खेत में काम कर रहे ग्रामीणों की भीड़ लग गई । लोगों ने फौरन इस मामले की सूचना यूपी डायल 112 व राजकीय रेलवे पुलिस शाहगंज को दी। खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, वरिष्ठ उप निरीक्षक शैलेंद्र राय ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की। आधार कार्ड से महिला और उसके बच्चे की पहचान हुई। इस संबंध में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।
मरते दम तक बनी रही बेटी के प्रति ममता
खेतासराय।खेतासराय थाना क्षेत्र में मानीकलां हाल्ट स्टेशन के पास मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से
मां बेटी की मौत के मामले में अलग दर्द देखने को मिला है।
प्रेमशीला अपनी तीन वर्षीय बेटी रंजना को कितना प्यार करती थी। बेटी की प्रति उसकी कितनी ममता थी। यह घटना के बाद खुद प्रत्यक्ष दर्शियों ने देखा तो हर कोई अचरज में था।
मौत के बाद भी बेटी मां की गोद में दबी रही ।
दोनों के सिर में ही गंभीर चोट लगा था। शरीर के अन्य किसी हिस्से में चोट नहीं था। पुलिस का मानना है कि रेलवे लाइन पकड़ कर वह मानीकलां अपने मायके आ रही थी। पूर्वाहन 11 बजे के करीब वह असावधानी वश वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई ।
यही कारण था कि हादसे के बाद भी वह अपनी बेटी को दोंनो हाथों से कस कर पकड़े हुई थी। पुलिस का कहना है कि अगर आत्महत्या के उद्देश्य से रेलवे लाइन पर कूदती तो शरीर के कई टुकड़े हो सकते थे। फिलहाल घटना पर पड़े रहस्यों का पर्दा अब तो पुलिसिया जांच के बाद ही खुलासा होगा।
Comments
Post a Comment