प्रखर वक्ता, महान चिंतक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ राममनोहर लोहिया सामाजिक न्याय के प्रतीक थे:-राकेश मौर्य
समाजवादी पार्टी जौनपुर जिला इकाई के तत्वाधान में शहर के होटल रिवर व्यू में महान समाजवादी चिंतक, प्रखर वक्ता, स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी, सामाजिक न्याय के प्रतीक, डॉ राम मनोहर लोहिया जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
उपस्थित सपाजनों ने डॉ राम मनोहर लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों एवं पद चिन्हों पर चलने का पुनः संकल्प लिया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए आदर्श पुरुष समाजवाद के जनक प्रखर वक्ता, महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ राममनोहर लोहिया सामाजिक न्याय के प्रतीक थे।उन्होंने अपना पूरा जीवन शोषितों, वंचितों, दलितों, पिछड़ों, मज़दूरों, छात्रों, नौजवानों, किसानों के अधिकार के लिए संघर्ष करते रहे।
ऐसे महामानव के विचारों को आत्मसात कर, पाखंडवाद, पूंजीवाद, सामंतवाद का सफाया 2027 में जनता करने जा रही है।
गोष्ठी को पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी डॉक्टर सभाजीत यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, राजन यादव, राजेश यादव, सुशील दुबे, वरिष्ठ नेता रुखसार अहमद, लालचंद यादव लाले, ज़िला उपाध्यक्ष गण हीरालाल विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, राजेंद्र यादव टाइगर, इरशाद मंसूरी, महेंद्र यादव नैपाल, रत्नाकर चौबे, साहबलाल गौतम, राहुल त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी लकी, डॉ रामसूरत पटेल, हवलदार चौधरी, उमाशंकर पाल, कमलेश यादव, बरसातू राम सरोज, डॉ जंगबहादुर यादव, कमलेश यादव, श्यामनारायण बिंद, हरिश्चंद्र प्रभाकर, लक्ष्मीशंकर यादव, नंदलाल यादव, वीरेंद्र यादव, आनंद गुप्ता ने संबोधित करते हुए डॉ राममनोहर लोहिया जी के विचारों पर चलने का पुनः संकल्प लिया।
गोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख जयंती यादव,सैयद आरिफ, राजेश विश्वकर्मा, गुलाब यादव, समरबहादुर यादव, मिथिलेश यादव ऋषि यादव, मुनव्वर अली, अमित गौतम, दीपक विश्वकर्मा, अरुण गौतम, संदीप कुमार बिंद, प्रदीप पाल, अरविंद यादव, अनुज दुबे, प्रेमनारायण बाबा, धर्मेंद्र सोनकर, अरविंद सोनकर, अमित यादव, सोनी सेठ, सोनी यादव, वेद यादव, राजेंद्र पाल धनगर, सुभाष बघेल, मुहम्मद अली, राजेश पटेल, प्रदीप शर्मा, मृदुल कुमार यादव एडवोकेट, स्मारबहादुर यादव एडवोकेट, संदीप मौर्य, अलमास सिद्दीकी, शरद यादव, धीरज पाल, प्रमोद यादव, विकास यादव, शनि यादव बिट्टू, आकाश यादव, अमजद अंसारी सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।
गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
कार्यक्रम में बलिदान दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी को भी उनके बलिदान दिवस पर याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तत्पश्चात समाजवादी पार्टी के नेता साहब लाल गौतम जी को समाजवादी मजदूर सभा का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर जिला समाजवादी पार्टी की तरफ से माला पहनकर स्वागत और अभिनंदन किया गया।
Comments
Post a Comment