सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज का भव्य होली मिलन समारोह संपन्न
प्रयागराज / सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज समूह के तत्वावधान में रविवार को भिउरा गांव में थाना उतराँव के पास भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान सहपाठी मित्रों के अलावा गांव भिऊरा व आस पास के क्षेत्रों के ग्रामवासी भी इस होली मिलन समारोह में शामिल हुए। गुझिया और मिष्ठान के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए गले मिलकर सभी ने हर्षोल्लास का महापर्व होली की शुभकामनाएं दी एवं आपसी भाईचारे की भावना दिखी। इस भव्य होली मिलन समारोह में गांव के बड़े बुजुर्गो ने पुराने होली के पारंपरिक गीत को गाकर और नाच कर खुशियो को दुगुनी करते हुए चार चांद लगा दिए। सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज समूह जो जो श्री नेहरू ग्राम औद्योगिक इंटरमीडिएट कॉलेज और पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज मोतिहाँ के पुरा छात्रो द्वारा संचालित अपने तरह का एक अनोखा समूह है जो सकारात्मक सोच, प्रेम, सौहार्द द्वारा सामाजिक बदलाव लाने के लिए दृढ़ता के साथ समाज में नि: स्वार्थ भाव से मानवीय मूल्यों के विकास हेतु कार्य कर रहा है। इस खास मौके पर रेड ईगल पब्लिक स्कूल भिऊरा के डायरेक्टर सर्वेश पांडेय ने अपने संबोधन में सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज समूह की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में इस तरीके से नौ युवकों द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है जो समाज के विकास के लिए शुभ संकेत है। इस दौरान सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज के संस्थापक संदीप गुप्ता सोनू ने सभी का आभार व्यक्त किया। सहपाठी मित्रों में भावी जिला पंचायत सदस्य सैदाबाद वार्ड नंबर 4 अरूण कुमार विश्वास, विशाल गोस्वामी, निक्की दादा ,भोला , अनुराग, संतोष, पवन, अनुराग, सचिन, वसीम, सद्दाम, विद्या भूषण, प्रवीण,विनय,शिवा, रमाशंकर, कुमार मंगलम,पुजारी बाबा,गगन,अनुज, राकेश आदि कई सहपाठी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment