मोबाइल छिनैती करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,


   जफराबाद (जौनपुर)।क्षेत्र के बैजाबाद में हाइवे के पास पीपल के पेड़ के नीचे गुरुवार को मोबाइल छिनैती करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा पुलिस ने कुछ घण्टों में ही कर दिया।
         जलालपुर क्षेत्र के बन्दीपुर गांव निवासी सौरभ सिंह की पुत्री अमृता सिंह बुधवार को किसी कार्य से जौनपुर शहर गयी थी। वह देर शाम को ऑटो रिक्शा से वापस सिरकोनी बाजार लौट रही थी। जगदीशपुर चौराहे के पास वह अपने मोबाइल से बात कर रही थी। पीछे से बाइक से आये युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया। वह जब तक कुछ समझ पाती दोनो युवक बाइक सहित भाग निकले।
         अमृता ने घटना की सूचना थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव को दिया। उन्होंने घटना के खुलासे के लिए एसआई धनुषधारी पाण्डेय सहित अन्य टीम को लगाया। गुरुवार की सुबह मुखबिर से मिली सूचना पर धनुषधारी पाण्डेय मय फोर्स बैजाबाद स्थित पीपल के पेड़ के पास पहुंच गए। वहां पर दोनो बदमाश मिल गए।उनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक व महिला की लूटी गयी मोबाइल मिली। पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों शनि चौहान पुत्र रामपलट चौहान निवासी समोपुर खुर्द तथा अंकुश चौहान शिवानंद चौहान से पूछताछ करके अन्य घटनाओं के बारे में पता लगा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर