जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,
जौनपुर।जिला अस्पताल में कार्यरत 56 सुरक्षा कर्मियों को नौकरी से हटाए जाने के बाद गहरा असंतोष व्याप्त है। यह निष्कासन प्रदेश के मुख्यमंत्री के उस आदेश के खिलाफ है, जिसमें कहा गया था कि किसी भी आउटसोर्सिंग कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। बावजूद इसके, अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया, जिससे उनमें आक्रोश फैल गया है।
बेदखल किए गए कर्मचारियों ने प्रशासन पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वे वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन अब अचानक उन्हें बेरोजगार कर दिया गया है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा आश्वासन मिलने के बावजूद यह कार्रवाई उनके भविष्य को अंधकार में धकेलने जैसी है।
नौकरी से हटाए गए सुरक्षा कर्मियों ने स्पष्ट किया है कि यदि उन्हें जल्द बहाल नहीं किया गया, तो वे जिला अस्पताल परिसर में सामूहिक आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे। इस चेतावनी के बाद स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। सुरक्षा कर्मचारियों की बहाली को लेकर अभी तक किसी सरकारी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने हस्तक्षेप नहीं किया है।
कर्मचारियों की मांग है कि सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार करे और उन्हें तत्काल बहाल किया जाए, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।
Comments
Post a Comment