#महामना एक्सप्रेस में बढ़ गई कोच, 29 मार्च से लगेंगे 22 डिब्बे,


                          
जौनपुर--- वाराणसी से नई दिल्ली को चलने वाली महामना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22417/22418 में रेलवे बोर्ड द्वारा ओल्ड ICF रेक की जगह जर्मन तकनीक के न्यू LHB में परिवर्तन के कारण रेल कोच की संख्या में बृद्धि की गई है।
               पुराने रेक में ये 16 कोच के साथ ये गाड़ी का परिचालन होता रहा है आगामी 29 मार्च से महामना एक्सप्रेस न्यू LHB कोच के साथ 22 रेल डिब्बों के साथ संचालित होने शुरू हो जाएगी। यात्रियों के लिए रेल विभाग द्वारा दी गई सौगात में अब महामना एक्सप्रेस में चार एसी तृतीय श्रेणी के कोच जोड़े गए हैं,
        इसके पूर्व इस गाड़ी में एसी तृतीय श्रेणी नही लगती थी, इसके अतिरिक्त एक एसी द्वितीय व दो जनरल श्रेणी के कोच की बृद्धि की गई है।
           न्यू  एलएचबी कोच एंटीटेलीस्कोपिक डिजाइन के तहत बनाए जाते हैं. ये स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं. हादसे के दौरान इनमें ठोकर को सहने की क्षमता ज्यादा होती है. कोच में लगा कपलिंग सिस्टम हादसा होने की स्थिति में एक-दूसरे के ऊपर डिब्बों को चढ़ने से रोकता है।
          जौनपुर के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक अनुराग तिवारी ने बताया महामना एक्सप्रेस में कोच बृद्धि में आरक्षित श्रेणी के एसी तृतीय व द्वितीय का आरक्षण दिनांक 26 मार्च 2025 से आरंभ हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,