मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में लगा मेगा एम्प्लॉयमेंट फेयर, 12 छात्रों का हुआ चयन

जौनपुर। मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में आज मेगा एम्प्लॉयमेंट फेयर का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्नातक, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष और पासआउट छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रोजगार मेला छात्रों को करियर के नए अवसर उपलब्ध कराने और उद्योग जगत के साथ सीधे जुड़ने का अनूठा मंच प्रदान कर रहा है।

फेयर में 80 से अधिक छात्रों ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के समक्ष इंटरव्यू दिया, जिसमें से 12 छात्रों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के लिए किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते समय में सफलता पाने के लिए मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास बेहद जरूरी हैं। यह एम्प्लॉयमेंट फेयर छात्रों को नए अवसरों से जोड़ने में सहायक साबित होगा।

इस रोजगार मेले में एनआईआईटी, दिल्ली के प्रतिनिधि रोहित मोहन ने प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में रोजगार की संभावनाओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सफलता पाने के लिए छात्रों को तकनीकी कौशल, संचार क्षमता और व्यावसायिक दक्षता विकसित करनी होगी।

कॉलेज प्रशासन ने इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में भी ऐसे रोजगार मेलों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई, ताकि छात्रों को अपने करियर में आगे बढ़ने के अधिक अवसर मिल सकें।


Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,