मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में लगा मेगा एम्प्लॉयमेंट फेयर, 12 छात्रों का हुआ चयन
फेयर में 80 से अधिक छात्रों ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के समक्ष इंटरव्यू दिया, जिसमें से 12 छात्रों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के लिए किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते समय में सफलता पाने के लिए मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास बेहद जरूरी हैं। यह एम्प्लॉयमेंट फेयर छात्रों को नए अवसरों से जोड़ने में सहायक साबित होगा।
इस रोजगार मेले में एनआईआईटी, दिल्ली के प्रतिनिधि रोहित मोहन ने प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में रोजगार की संभावनाओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सफलता पाने के लिए छात्रों को तकनीकी कौशल, संचार क्षमता और व्यावसायिक दक्षता विकसित करनी होगी।
कॉलेज प्रशासन ने इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में भी ऐसे रोजगार मेलों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई, ताकि छात्रों को अपने करियर में आगे बढ़ने के अधिक अवसर मिल सकें।
Comments
Post a Comment