बड़ी मस्जिद में 11वें रमज़ान की तरावीह मुकम्मल, देश में अमन-चैन व तरक्की के लिए मांगी गई दुआ

जौनपुर।  ऐतिहासिक बड़ी मस्जिद (जामा मस्जिद) में 11वें रमज़ान की तरावीह नमाज़ पूरी की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। तरावीह की नमाज़ मुकम्मल होने के बाद मौलाना हुरैरा साहब ने देश में अमन, शांति, आपसी भाईचारे और तरक्की की दुआ मांगी।
भाईचारे और इबादत का माहौल
तरावीह के दौरान मस्जिद में विशेष रौनक देखने को मिली। रमज़ान के इस मुकद्दस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मस्जिद में जमा हुए और पूरे अदब व एहतराम के साथ इबादत की। नमाज़ के बाद मौलाना हुरैरा ने रमज़ान की अहमियत पर रौशनी डालते हुए कहा कि यह महीना इबादत, तौबा और नेकियों का है। उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा इबादत करने और गरीबों की मदद करने की अपील की।
तबर्रुख का तकसीम
तरावीह की नमाज़ खत्म होने के बाद तबर्रुख तकसीम किया गया, जिसे श्रद्धा और अकीदत के साथ लोगों ने कबूल किया। मस्जिद में मौजूद अहले मोहल्ला ने इस मौके को इबादत और भाईचारे के जज़्बे के साथ मनाया।
रमज़ान के खास दिनों की तैयारी
रमज़ान के इन मुकद्दस दिनों में बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में इबादत कर रहे हैं। आने वाले दिनों में शबे कद्र और जुमातुल विदा जैसे खास दिनों को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं।
नगर के अन्य मस्जिदों में भी रमज़ान की इबादतों का सिलसिला जारी है, और लोग दिल से इबादत कर रहे हैं ताकि रमज़ान की बरकतें उन्हें हासिल हो सकें।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर