Posts

Showing posts from March, 2025

संघ द्वारा मनाया गया वर्ष प्रतिपदा उत्सव, स्वयंसेवकों द्वारा निकाला गया पथ संचलन

Image
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बीआरसी मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुजानगंज द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रचारक प्रभात जी कार्यक्रम अध्यक्ष रामसूरत द्विवेदी पूर्व मंडलायुक्त एवं खंड संघचालक श्याम शंकर पांडेय द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने उपस्थित स्वयंसेवकों को बताया कि हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है तथा आज ही के दिन अन्य कई महापुरुषों का जन्म हुआ था, जिसमें से उन्होंने सिखों के दूसरे गुरु, गुरु अंगद देव जी तथा संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष में लिए गए पंचप्रण सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्वदेशी तथा नागरिक कर्तव्य के बारे में चर्चा कर संघ द्वारा लिए गए इस पंचप्रण को घर घर तक पहुंचाने तथा पंचप्रण का अनुसरण करने का आग्रह किया। अंत में कार्यक्रम ...

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज

Image
जौनपुर: खुटहन थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों से एक युवती और दो किशोरियों को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। घटनाओं का विवरण --युवती का अपहरण: पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि 19 मार्च को आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के रानू यादव और संतोष वर्मा ने उनकी 18 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा लिया। नाबालिग किशोरी का मामला: एक अल्पसंख्यक किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि गांव का संदीप गौतम 19 मार्च को उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। तीसरी घटना: सरपतहा थाना क्षेत्र की एक किशोरी, जो खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मौसा के घर आई थी, उसे गांव के ही विवेक बिंद ने बहलाकर भगा लिया।   पुलिस की कार्रवाई -थाना अध्यक्ष मुन्ना राम ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।

शाही ईदगाह में ईद की नमाज सकुशल संपन्न,मांगी गई मुल्क की तरक्की वह अमन की दुआ

Image
रोजेदारों को ईनाम का दिन है ईद– मौलाना अब्दुल जाहिर                                                                      जौनपुर ---इस बार ईद का चांद 29 तारीख को ही नजर आने पर ईद की नमाज सोमवार को अपनी पुरानी रवायत के  अनुसार समय अनुसार अदा की गई इस मौके पर शाही ईदगाह मछली शहर पड़ाव पर इमाम मौलाना अब्दुल जाहीर ने नमाज पहले से तय समय पर अदा करवाई उन्होंने अपने ख़ुत्बे में बताया कि ईद रोजेदारो के इनाम का दिन है इस दिन आपसी वैमनस्यता व दुश्मनी को भूलकर के एक दूसरे से गले मिलना चाहिए खासकर के अपने समाज और पड़ोसी का खास ध्यान रखना चाहिए ,चाहे वह किसी भी मजहब से ताल्लुक रखता हो ईद एक संदेश देती है पूरी दुनिया में की हम किस तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में अपने जीवन को व्यतीत कर सकते हैं और शांतिपूर्वक तरीके से ईश्वर की उपासना कर सकते हैं ,बिना किसी भेदभाव बिना किसी ऊंची नीच ,बिना किसी जात पात के हम सबको ए...

शकुन्तला फार्मेसी कॉलेज की डी.फॉर्मा की प्रथम वर्ष की छात्रा ने लगाई फांसी

Image
शकुन्तला फार्मेसी कॉलेज डी फॉर्मा प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपने रूम में लगाई फांसी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में स्वजन भी मौके पर पहुंचे। विनीता विश्वकर्मा 23 पुत्री राजबहादुर विश्वकर्मा निवासी बांकी थाना सिकरारा की रहने वाली थी जो की गौराबादशाहपुर के शकुंतला फार्मेसी कॉलेज में डी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी। रात में किसी समय दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगाकर अपने रूम में जीवन लीला समाप्त कर दी। सुबह दरवाजा न खोलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस में दरवाजा तोड़कर शव को उतारा। कार्यवाही जारी। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।

महिला को घर में घुसकर पीटने के आरोप में केस दर्ज

Image
जौनपुर, महराजगंज। क्षेत्र के सराय दुर्गादास गांव निवासी एक महिला अपने पड़ोसी पर घर में घुस निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगाया है ।मामले में पुलिस पीड़िता की तहरीर पर रविवार मुकदमा दर्ज कर लिया। सरायदुर्गादास निवासी रीना मौर्या ने पुलिस प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि दो दिन पहले वह अपने घर के अंदर शौचालय का निर्माण करवा रही थी जिसे पड़ोसी संतलाल मौर्य, बिपिन,सूर्य प्रताप, मंजू मौर्य,सुनीता मौर्य ने जबरन रोक दिया और मेरे दरवाजे पर लगा केला के पेड़ काटने लगे  जब विरोध किया तो लाठी डंडा और फावड़ा लेकर आये मारे पीटे और निर्वस्त्र कर दिया। छुड़ाने आई मेरी पुत्री संजना,बंदना को भी मारपीट कर घायल कर दिया ।जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

थरवई पुलिस टीम द्वारा नवरात्रि व ईद को लेकर फ्लैग मार्च किया गया

Image
थरवई। थरवई पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) थरवई चंद्रपाल सिंह और प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम ने किया। पुलिस बल ने इस्माइलगंज  प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त किया। पुलिस ने नवरात्रि और ईद के त्यौहार को क्षेत्र में शांतिपूर्ण मनाने  आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

Image
प्रयागराज / सर्वोदय नगर भारद्वाज पुरम अल्लापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मीडिया प्रभारी श्रेया सिंह के विज्ञप्ति के अनुसार विद्यालय के सरस्वती सभागार में शनिवार को प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथ शेषधर द्विवेदी प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति, पूर्वी उत्तर प्रदेश , विशिष्ट अतिथि ईo देवदत्त त्रिपाठी इंजीनियर लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज, अध्यक्ष विद्यालय के प्रबंधक अनिल बाबू जायसवाल रहे। अन्य गणमान्य विभूति यों में ज्वाला देवी गंगा पुरी के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र, सतीश गुप्ता भारतीय  सांस्कृतिक परिषद के महानगर अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।  विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी ने आये हुए अथिति महानुभावों  परिचय एवं सम्मान कराते हुए विद्यालय के भैया बहिनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी  महानुभावों ने मिलकर मेधावी भैया बहिनों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना ...

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात

Image
नवाबगंज।रविवार को शक्ति केन्द्र हथिगहां के बूथ संख्या 295 पर भाजपा नेता विधायक मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से भारतीय नव वर्ष की शुरुआत हो रही है कई राज्यों से लोगों ने बधाई संदेश भेजा है आप सभी भारत वासियों को चैत्र नवरात्रि की बधाई यह पूरा महीना त्यौहार और उत्सव का है भारत की विविधता में एकता पिरोई है जब हम जड़ से जुड़े रहते हैं तो कितना भी बड़ा तूफान आए हमें उखाड़ नहीं सकता प्रकृति के संसाधनों को हमे नई पीढ़ी तक पहुंचाना है इस अवसर पर मुख्य रूप से शक्ति केन्द्र संयोजक राम आसरे मौर्या, गुड्डू राजा, राकेश मौर्या, पवन मिश्रा, गंगा मौर्या, कप्तान पटेल, रतन यादव,लल्ला, मनीष जायसवाल, विकाश पटेल, अरविन्द मौर्या, शनि पटेल, शिवा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।                                                      ...

जिलाधिकारी ने जनपद की 298 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया

Image
            जौनपुर--- राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 29 मार्च को जनपद की कुल 1,734 ग्राम पंचायतों में से 298 ग्राम पंचायतों को जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने टीबी मुक्त घोषित किया। इनमें रामपुर ब्लाक से 25, बरसठी से 32, बक्शा से 14, धर्मापुर से 13, डोभी से 10, जलालपुर से 20, करंजाकला से 27, केराकत से 17, मछलीशहर से 16, महराजगंज से 15, मड़ियाहूं से 16, मुफ्तीगंज से चार, रामनगर से 20, सिकरारा से 12, सिरकोनी से 20, सोंधी से 12, सुइथाकला से 10 और सुजानगंज से 15 ग्राम पंचायतें वर्ष 2024 में टीबी मुक्त घोषित की गईं हैं। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित कराने के लिए सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह तथा उनकी टीम को बधाई दी। साथ ही 298 ग्राम पंचायतों के प्रधानों की भी प्रशंसा की और उनसे 2025 में भी अपने गांव को टीबी मुक्त बनाए रखने की अपेक्षा की। उन्होंने सभी ब्लाकों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक सीएचओ को भी सम्मानित किया।  इस दौरान बताया गया कि जनपद की कुल 10 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जो वर्ष 2023 तथा 2024 दोनों में ...

योगी सरकार का सख्त फैसला: धार्मिक स्थलों के पास अवैध बूचड़खानों और मांस बिक्री पर प्रतिबंध ----धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध

Image
अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई, यूपी सरकार ने दिए तत्काल बंदी के आदेश विशेष जिला स्तरीय समिति गठित, पुलिस, स्वास्थ्य, परिवहन और खाद्य सुरक्षा अधिकारी करेंगे निगरानी राम नवमी पर विशेष सख्ती, 6 अप्रैल को पशु वध और मांस बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित उल्लंघन करने वालों पर यूपी नगर निगम अधिनियम और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त दंड की होगी कार्रवाई 2014 और 2017 के आदेशों की पुनर्बहाली, योगी सरकार ने फिर दोहराया अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध लखनऊ,--  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का सख्त आदेश जारी किया है। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और नगर आयुक्तों को बूचड़खानों को तत्काल बंद करने और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पर प्रतिबंध लागू करने के निर्देश दिए हैं। पुराने आदेशों की पुनर्बहाली 2014 और 2017 में जारी आदेशों का हवाला देते हुए योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि अवैध पशु वध और धार्मिक स्थलों ...

छात्राओं द्वारा माल्यार्पण के साथ सेवानिवृत्त शिक्षिका का भव्य विदाई सम्मान समारोह संपन्न

Image
थरवई, प्रयागराज: विकासखंड सोरांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय थरवई में कार्यरत शिक्षिका गार्गी मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को विद्यालय परिसर में भव्य विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गार्गी मिश्रा 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हो रही हैं, लेकिन 31 मार्च को ईद का अवकाश होने के कारण कार्यक्रम का आयोजन पूर्व में ही किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया गया इसके पश्चात विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित लोगों ने सराहना की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा ने अपने संबोधन में सेवानिवृत होने वाली शिक्षिका गार्गी मिश्रा के शिक्षण काल की सराहना करते हुए कहा कि  अपने शैक्षिक सेवा काल में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है इनके कार्यों को विद्यालय शिक्षक परिवार हमेशा याद रखेगा।  विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका आशा देवी  व गायत्री यादव प्रीति मिश्रा,मंज...

पैदल गस्त के साथ सड़कों से हटवाए अवैध अतिक्रमण अवैध पार्किंग से कई गाड़ियों का हुआ ई चालान

Image
थरवई / क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रत्येक थानों द्वारा पैदल गस्त किया जा रहा। गस्त के दौरान प्रमुख चौराहों, सार्वजानिक स्थानों पर विशेष नजर रखते संदिग्ध व संदिग्धों पर पुलिस की रहती है विशेष नजर। पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत की निर्देशन में एसीपी थरवई चंद्र पाल सिंह की पर्यवेक्षण में शनिवार को थाना थरवई  प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार गौतम की मौजूदगी में थरवई बाजार में व अन्य सार्वजानिक स्थानों पर पैदल गस्त किया गया। जिससे क्षेत्र में किसी भी प्रकार अव्यवस्था उत्पन्न न हो वहीं बाजार में अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया एवं इंस्पेक्टर थरवई की मौजूदगी में कई बाइकों का ई चालान किया गया। इस दौरान मौके पर अतिरिक्त निरीक्षक अपराध सतीश कुमार, एस एस आई रावेन्द्र श्रीवास्तव, एस आई अर्जुन सिंह, जितेंद्र कुमार, अमित चौबे, धर्मेन्द्र कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार महिला एस आई दिव्या यादव सहित आदि मौजूद रहे। इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार गौतम द्वारा सड़क पर कोई भी व्यापारी बढ़कर दुकान न लगाएं जिससे किसी भी प्रकार अव्यवस्था उत्पन्न न हो और किसी भी प्रकार दुर्घटनाएँ ह...

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

Image
                        जौनपुर।जिला अस्पताल में कार्यरत 56 सुरक्षा कर्मियों को नौकरी से हटाए जाने के बाद गहरा असंतोष व्याप्त है। यह निष्कासन प्रदेश के मुख्यमंत्री के उस आदेश के खिलाफ है, जिसमें कहा गया था कि किसी भी आउटसोर्सिंग कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। बावजूद इसके, अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया, जिससे उनमें आक्रोश फैल गया है।         बेदखल किए गए कर्मचारियों ने प्रशासन पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वे वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन अब अचानक उन्हें बेरोजगार कर दिया गया है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा आश्वासन मिलने के बावजूद यह कार्रवाई उनके भविष्य को अंधकार में धकेलने जैसी है।           नौकरी से हटाए गए सुरक्षा कर्मियों ने स्पष्ट किया है कि यदि उन्हें जल्द बहाल नहीं किया गया, तो वे जिला अस्पताल परिसर में सामूहिक आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे। इस चेतावनी के बाद स्थानीय प्रशास...

जौनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा,अपात्र लोगों ने सात फेरे लेकर सरकारी धन प्राप्त किया

Image
बताया जा रहा है कि जिले में आयोजित किए गए कई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में इसी तरह के हुए हैं खेल संख्या दिखा कर खुब लूटी गई वाहवाही पहले से सादी सुधा लोग बैठे हैं आयोजन में ..... जौनपुर  ---जौनपुर महोत्सव में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से हैरतअंगेज मामला सामने आया है।इस मामले ने पूरे आयोजन की प्रतिष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। इस समारोह में फर्जीवाड़े के तहत ऐसे 6 अपात्र जोड़े उभर कर आए,जिनमें से एक मामला तो भाई-बहन की शादी का भी है। जहां समाज कल्याण विभाग द्वारा विवाह की सूची जारी न करने का आरोप है तो वहीं प्रशासन के अंदर भी इस विषय पर चिंता की लहर दौड़ गई है।शुरू में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया, लेकिन प्रभारी मंत्री एके शर्मा के सामने सवाल पूछे जाने पर डीएम ने स्वीकार किया कि मामला उनके संज्ञान में है और अपात्र जोड़ों की सहायता राशि रोकी जा रही है। बता दें कि जब मामला मीडिया में आया तो सामूहिक विवाह के लाभार्थियों का सत्यापन शुरू हुआ।सत्यापन में ये बात सामने आई कि जौनपुर जिले के 21 ब्लॉक में 6 जोड़े अपात्र मिले हैं।सिकरारा ब...

वायु सेवा के सेंट्रल एयर कमांड कैंपस में मर्डर, अधिकारी की गोली मारकर हत्या

Image
प्रयागराज में वायु सेवा कैंपस के अंदर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया, वो सो रहे थे। खिड़की से ही गोली मारी गई है। प्रयागराज के पुरामुफ्ती स्थित वायु सेवा के सेंट्रल एयर कमांड कैंपस में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी की हत्या का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, शनिवार भोर में वायु सेवा के सेंट्रल एयर कमांड कैंपस में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी सत्येंद्र नाथ मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जॉइंट सेक्रेटरी स्तर के कमांडर वर्क इंजीनियर कैंपस के भीतर ही अपने आवास में सो रहे थे।  पुलिस के मुताबिक, भोर में 3:00 के करीब किसी ने दरवाजा खटखटाया। उन्होंने खिड़की खोलकर बाहर झांका और इसी दौरान उन्हें खिड़की से ही गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उन्हें मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया,  इलाज के दौरान कुछ घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। हत्या किसने और क्यों की, इस बाबत अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। सत्येंद्र नाथ ...

#महामना एक्सप्रेस में बढ़ गई कोच, 29 मार्च से लगेंगे 22 डिब्बे,

Image
                           जौनपुर--- वाराणसी से नई दिल्ली को चलने वाली महामना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22417/22418 में रेलवे बोर्ड द्वारा ओल्ड ICF रेक की जगह जर्मन तकनीक के न्यू LHB में परिवर्तन के कारण रेल कोच की संख्या में बृद्धि की गई है।                पुराने रेक में ये 16 कोच के साथ ये गाड़ी का परिचालन होता रहा है आगामी 29 मार्च से महामना एक्सप्रेस न्यू LHB कोच के साथ 22 रेल डिब्बों के साथ संचालित होने शुरू हो जाएगी। यात्रियों के लिए रेल विभाग द्वारा दी गई सौगात में अब महामना एक्सप्रेस में चार एसी तृतीय श्रेणी के कोच जोड़े गए हैं,         इसके पूर्व इस गाड़ी में एसी तृतीय श्रेणी नही लगती थी, इसके अतिरिक्त एक एसी द्वितीय व दो जनरल श्रेणी के कोच की बृद्धि की गई है।            न्यू  एलएचबी कोच एंटीटेलीस्कोपिक डिजाइन के तहत बनाए जाते हैं. ये स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं. हादसे के दौरान इनमें ठोकर को सहने की क्षमता ज...

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

Image
जौनपुर -- जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जनपद में तीन प्रमुख सड़क मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 1.61 अरब रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति  मिल गई है। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के अथक प्रयासों से इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जौनपुर दौरे के दौरान घोषित हौज से लाइन बाजार, नई गंज होते हुए कोल्हनामऊ बाईपास (13 किमी) तक 4 लेन सड़क** के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए ₹1,39,03,99,000 (1.39 अरब रुपये)की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सड़क निधि से ₹34.34 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं।  इसके अलावा मल्हनी-खुटहन मार्ग पर लाल दरवाजा जौनपुर चुंगी से लुंबिनी-दुद्धी मार्ग के किमी 235 तक (4.7 किमी) सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु ₹13.60 करोड़ की स्वीकृति मिली है।  वहीं, मल्हनी-खुटहन मार्ग के किमी 5 दहीरपुर नाले से लुंबिनी-दुद्धी मार्ग के किमी 236 तक (3.4 किमी) सड़क के लिए ₹8.73 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। राज्यमंत्री गि...

जौनपुर: नवरात्रि को लेकर चौकियां धाम में साफ—सफाई अंतिम चरण में

Image
 30 मार्च से शुरू होने वाले अनुष्ठान को लेकर मन्दिर व पुलिस प्रशासन सतर्क, जौनपुर।मां शीतला चौकियां धाम में 30 मार्च वासंतिक नवरात्र क़ो लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंदिर की साफ़- सफाई, धुलाई, रंगाई, पोताई का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। मंदिर परिवार धुलाई का कार्य तीव्र गति से करवा रहा है।             इसी क्रम में गुरूवार को मन्दिर गर्भगृह समेत मन्दिर परिसर क्षेत्र की साफ़ सफाई की गई। बता दें कि वासंतिक नवरात्र 30 मार्च से आरम्भ हो जायेगा। मन्दिर में यात्रियों के दर्शन पूजन की विशेष व्यवस्था रहेगी। कतार में खड़े होकर दर्शनार्थी दर्शन—पूजन करेंगे।मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक—चौबंद कर ली गई है। 16 सीसीटीवी कैमरे के अतिरिक्त 4 और कैमरे सुरक्षा में बढ़ाये गये हैं। मंदिर में क्रमबद्ध होकर दर्शन पूजन की व्यवस्था होगी।            जिला प्रशासन द्वारा की गई बैठक में वाहनों की पार्किंग के लिए दो स्थानों क़ो चिन्हित किया गया है। मंदिर के दोनों छोर पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।5 सौ मीटर दूर बैरियर लगाकर वाहनों का प...

सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

Image
अच्छी शिक्षा ही अच्छे समाज को जन्म देती है - एसीपी चंद्रपाल सिंह  थरवई / प्रदेश सरकार द्वारा आम जन मानस के लिए हर क्षेत्र में नयी नयी योजनाओं द्वारा सभी पात्रों को योजनाएँ दी जा रही। वहीं सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स एवं एंटीरोमियो स्क्वाड के बारे में महिलाओं व बेटियों को कैसे स्वावलंबी व सशक्त बनाये जाने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ० प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, महिला हेल्थ डेस्क, सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन, चिकित्सा संबंधित आयुष्मान योजना आदि कई प्रकार सरकार द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई। उसी क्रम में बृहस्पतिवार को थरवई स्थित एस आई एम नर्सिंग कॉलेज में एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह की अध्यक्षता में महिलाओं से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाएं एवं नारी सुरक्षा नारी सम्मान की दृष्टिगत मिशन शक्ति फेज 5 के तहत कॉलेज की सभी छात...

कोई डाले बाधा तो होगी कठोर कार्रवाई, प्रदेश सरकार ने पत्रकारों के कलम को दी ताकत - योगी आदित्यनाथ।

Image
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान पत्रकारों के हितों की सुरक्षा का दिया आश्वासन। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्ष पत्रकारिता को सरकार का समर्थन। पत्रकारों के अधिकारों में दखल देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। अगर कोई अधिकारी, कर्मचारी या आम आदमी बाधा डालता है, तो सीधे मुख्यमंत्री से करें शिकायत। उनकी लेखनी पर नहीं लगेगी कोई रोक।

यूपी में क्या सपा-कांग्रेस का गठबंधन टूटेगाः राहुल गांधी 200 सीट से कम पर राजी नहीं; सांसद इमरान मसूद ने दिए संकेत..

Image
लखनऊ - राहुल-प्रियंका के करीबी और पश्चिमी यूपी के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने साफ कर दिया कि 80 में 17 का फॉर्मूला अब स्वीकार नहीं। मसूद ने साफ कहा कि हम लोग इस बार किसी को जिताने या हराने के लिए नहीं लड़ेंगे। हमारा संघर्ष कांग्रेस के आधार को वापस लाने के लिए होगा। इमरान मसूद का बयान ऐसे वक्त आया है, जब कांग्रेस ने प्रदेश में जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की सूची में पिछड़ों के बाद सबसे ज्यादा जगह मुस्लिमों को दी है। सवाल यह है कि जिस सपा-कांग्रेस गठबंधन ने भाजपा को बहुमत पाने से रोक दिया था, क्या उसकी गांठें ढीली हो चुकी हैं? गठबंधन टूटने का किसे फायदा या नुकसान होगा?

ऊर्जा मंत्री की जनसभा में बिजली कटी... जाते ही आ गईः मऊ में मोबाइल की रोशनी में जूते पहने; SDO-JE सस्पेंड, 2अफसरों से जवाब तलब

Image
यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के गृह जनपद मऊ में कार्यक्रम के दौरान अचानक बिजली कट गई। उस वक्त ऊर्जा मंत्री पर मंच पर भाषण दे रहे थे। बिजली कटने से कार्यक्रम स्थल में अंधेरा छा गया। अफसर इधर-उधर दौड़ लगाते नजर आए। कुछ देर इंतजार के बाद जब लाइट नहीं आई तो बगल के मंदिर में लगे इनवर्टर से माइक का कनेक्शन जोड़ा गया। तब मंत्री ने अपना भाषण पूरा किया। हालांकि उस वक्त भी अंधेरा ही था। ऊर्जा मंत्री मंच से उतरे तो मोबाइल की रोशनी में अपना जूते पहनते नजर आए। मंत्री का वीडियो सामने आया है। बैकग्राउंड में एक कलाकार गाना गा रहा था- जीना इसी का नाम है...। कार्यक्रम में मंत्री करीब 40 मिनट रहे। उनके रवाना होते ही बिजली भी आ गई। ऊर्जा मंत्री ने जेई और एसडीओ को निलंबित कर दिया। एग्जीक्यूटिव और सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर से जवाब मांगा गया है। ऊर्जा और नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा बुधवार शाम 6:20 बजे नगर के बंधा स्थित हनुमान घाट पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां मंच पर कुर्सियां लगी थीं। मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम में पहुंचने पर पहले लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद वह कुर...

सपा सांसद के बयान पर भड़के राजा भैया, कहा- अब समय आ गया है जब इतिहास का सच फिर लिखा जाए

Image
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर राजनीति तेज हो गई है। रामजी लाल सुमन ने हाल ही में राणा सांगा के बारे में एक विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर कुंडा के विधायक राजा भैया ने प्रतिक्रिया दी है। राजा भैया ने कहा कि राज्यसभा में की गई टिप्पणी हर देशभक्त और राष्ट्रवादी के लिए अत्यधिक पीड़ादायक भी है। राजा भैया ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि राणा सांगा, जिन्हें हम राणा सांगा के नाम से जानते हैं, ने अपनी जिंदगी में कई महत्वपूर्ण लड़ाइयां लड़ीं और राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए कई बार विजय प्राप्त की। राजा भैया ने बताया कि राणा सांगा, महाराणा होते हुए भी हमेशा युद्ध की अग्रिम पंक्ति में रहते थे। उनके शरीर पर 80 से अधिक घाव थे, एक आंख और एक हाथ भी उन्होंने खो दिए, लेकिन उनके शरीर पर कभी भी पीठ पर कोई घाव नहीं आया। राजा भैया ने इस मौके पर तुष्टिकरण की राजनीति पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ या तष्टिकरण के चलते हमारे महान नायकों को खलनायक और गद्दार कहने में लगे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह देश ...

एस आई एम नर्सिंग कॉलेज में चला मिशन शक्ति जागरूकता अभियान

Image
बेटियाँ हैं देश की शान उनकी शिक्षा से सभ्य समाज का जन्म: एसआई रिचा  थरवई। वर्तमान समय में महिलाएँ एवं बेटियाँ अपने सपनों को पूरा करने में निरंतर प्रयास कर रही है चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल, विज्ञान हर क्षेत्र में अपने प्रदर्शन से स्कूल कॉलेज और देश विदेश सुरक्षित महसूस करते हुए बिना भय के अपना नाम रोशन कर रही हैं और अपनी शिक्षा की ओर अग्रणी हो रही हैं। वर्तमान में सरकार और पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत अभियान पर विशेष बल दिया जा रहा है जिसमें महिलाओं व बेटियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। उसी क्रम में बुधवार को महिला सब इंस्पेक्टर रिचा वर्मा, निधि पटेल, अर्जुन सिंह, इमरान आदि टीम द्वारा एस आई एम नर्सिंग कॉलेज में अपनी टीम के साथ जाकर छात्राओं को पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तीकरण अभियान फेज 5 के तहत जानकारी देते हुए जागरूक किया। उन्होंने कहा की महिलाओं को इसका सदैव अहसास होना चहिए की यदि कही आते जाते रास्ते में अथवा बाजार या घर के आस पास कही भी आपको आपको परेशान करे तो घबराएं नहीं और उनको सबक सिखाने के लिए तत्काल दिए गए  महि...

बेटियाँ हैं देश की शान उनकी शिक्षा से सभ्य समाज का जन्म: एसआई रिचा

Image
थरवई। वर्तमान समय में महिलाएँ एवं बेटियाँ अपने सपनों को पूरा करने में निरंतर प्रयास कर रही है चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल जगत का अपने प्रदर्शन से स्कूल कॉलेज और देश विदेश सुरक्षित महसूस करते हुए बिना भय के अपना नाम रोशन कर रही है और अपनी शिक्षा को पूरा कर रही है वर्तमान में सरकार और पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत अभियान पर विशेष बल दिया जा रहा है जिसमें महिलाओं व बेटियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। इसी क्रम में महिला सब इंस्पेक्टर रिचा वर्मा, निधि पटेल, अर्जुन सिंह द्वारा बुधवार को थाना क्षेत्र थरवई स्थित एस आई एम नर्सिंग कॉलेज में अपनी अपनी टीम के साथ जाकर छात्राओं पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तीकरण अभियान फेज 5 के तहत छात्राओं को जानकारी दी गई।  उन्होंने कहा की महिलाओं को इसका सदैव अहसास होना चहिए की यदि कही आते जाते रास्ते में अथवा बाजार या घर के आस पास कही भी आपको आपको परेशान करे तो घबराएं नहीं और उनको सबक सिखाने के लिए तुरन्त महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 व आपात कालीन सेवा  डायल 112 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस में शिका...

विश्व हिंदू सेवा जनपद जौनपुर के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष सहमति से जिला जौनपुर के निम्न पदाधिकारियों की घोषणा की गई

Image
विश्व हिंदू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय आशीष कुशवाहा एवं जनपद जौनपुर के जिला अध्यक्ष श्री दीपक माली (बाबा) जी की सहमति से जिला जौनपुर के निम्न पदाधिकारियों की घोषणा की गई  1. जिला महामंत्री सौरभ मौर्य। 2. जिला उपाध्यक्ष शिवेश सैनी। 3. जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र मौर्य। 4. जिला मंत्री अभय प्रताप सिंह। 5. जिला मंत्री संजय मौर्य। 6. जिला मंत्री शुभम साहू। 7. नगर अध्यक्ष संजय माली। 8. ब्लॉक अध्यक्ष , धर्मापुर सुजीत मौर्य। 9. ब्लॉक अध्यक्ष, करंजाकला मंगला प्रसाद। आज दिनांक 26.3.2025 जिला जौनपुर में कार्यकारणी बैठक में मुख्य अतिथि माननीय आशीष कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल मौर्य , प्रदेश कार्यालय प्रभारी रवि मौर्य , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विमल मौर्य (गोलू) एवं जिला प्रभारी प्रभात यादव जी के उपस्थिति में सभी पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और आशीष कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा कहा गया कि ''सभी पदाधिकारी भारतीय संविधान एवं संगठन के नियम के अनुसार कार्य करते हुए संगठन का प्रचार प्रसार एवं संगठन को मजबूत ...

युवा गायक हरिओम तिवारी का टीवी शो माटी के लाल चयन |

Image
जौनपुर।  गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि उन्हें सही अवसर और प्रोत्साहन मिले तो वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकते हैं। जनपद के बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित भटेहरा निवासी कांग्रेसी नेता कमला प्रसाद तिवारी बड़े बाबू के पौत्र तथा श्री बजरंग महाविद्यालय के प्रवक्ता जैनेंद्र तिवारी के सुपुत्र हरिओम तिवारी का सुपरस्टार सिंगिंग टीवी रियलिटी शो माटी के लाल में टॉप 10 में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। वाराणसी में हुए ऑडिशन में यूपी, बिहार, झारखंड राज्यों से आए हजारों प्रतिभागियों के बीच हरिओम तिवारी ने अपनी प्रतिभा के दम पर यह स्थान हासिल किया।  इसके पहले भी हरिओम तिवारी भोजपुरी सिनेमा के चर्चित शो सुर संग्राम के फाइनल में पहुंचने वाले गायक कलाकार रहे। वाराणसी में हुए ऑडिशन में निर्णायक रहे भोजपुरी सुपरस्टार शिल्पी राज विजय चौहान मनोहर सिंह अलका पहाड़िया ने तिवारी का टॉप 10 में चयन किया। प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, पूर्व प्रधान रामजियावान तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुभाष चंद्र पांडे, शिवपूजन पांडे, प्रवक्ता मयाशंकर तिवारी, संजय तिवारी, प्रधानाचार...

तीन पशु चोरों को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

Image
जौनपुर।  क्षेत्र के हरिहरपुर (बढ़यापार) गांव में बुधवार सुबह पशु चुराने के फिराक में गांव घूम रहे  तीन पशु चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।तीनों एक दिन पहले गांव के मनीष कुमार भारती की गाय को चुरा कर पैदल ले गए थे जिनकों महिलाओं ने पहचान लिया। मंगलवार दोपहर मनीष भारती की गाय चोर खूंटे से खोलकर  पैदल चुरा ले गए थे। गाय को पैदल ले जाते समय तीन लोगों को सिवान में काम कर रही महिलाओं ने देखा था। खोजबीन की गई लेकिन गाय का पता नहीं चला। बुधवार सुबह दूसरे पशु को चुराने के चक्कर में तीन चोर गांव में घूम रहे थे तभी एक महिला की निगाह पड़ी और बताई की यही सब आदमी कल गाय लेकर जा रहे थे। महिला के बताने पर दर्जनों ग्रामीण जुट कर तीनों को घेर लिया। सख्ती से पूछने पर चोरी की गई  गाय को नारायन पुर गांव में रखने की बात बताई। ग्रामीणों ने डायल  112 पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस को तीनों चोरों को सौंप दिया।

पवित्र महीने रमजान में सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटी गई रमजान कीट |

Image
दशकों से निशुल्क, निस्वार्थ इमाम ए जमाना वेलफेयर ट्रस्ट कर रही जनसेवा: जावेद ज़ैदी जौनपुर । इमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट पवित्र रमजान के मौके पर ‘रमजान में हर घर पहुंचे खुशियां’ मुहिम चला रही है। इसी मुहिम के तहत संस्था ने मंगलवार को नगर में एक कार्यक्रम कर जरूरतमंदों को राशन वितरण किया। नगर में हुई इस कार्यक्रम में करीब 125 लोगों को एक महीने का राशन ईद के मौके  वितरित किए गए। संस्था के संस्थापक सैय्यद जावेद ज़ैदी ने कहा हमारी संस्था गरीब जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ी है और आगे भी रहेगी  राशन किट में चावल, आटा, दाल, मसाले, रिफाइंड, ऑयल समेत तमाम वो समान हैं जिनसे जरूरतमंद आराम से ईद का त्योहार मना सकें रखा गया है। संस्था इससे पहले  नगर में कंबल वितरण, शादी के मौकों पर आर्थिक सहायता, इलाज शिक्षा के लिए आर्थिक मदद, इस मुहिम के तहत  कर चुकी है। कोरोना काल में राशन किट, वैक्सीनेशन कैम्प  लगाकर जनता को जागरूक करने का काम भी संस्था के बैनर तले हुआ है। संस्था के संस्थापक सैय्यद जावेद ज़ैदी ने आगे बताया कि  “जब से उन्होंने ईमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट ...

ईद उल फितर एवं आगामी नवरात्रि पर्व पर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

Image
थरवई / ईद व आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर थाना थरवई में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार गौतम की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक संपन्न हुई। जिसमें ईद के त्यौहार को लेकर विस्तार सुरक्षा व्यवस्थाओं व साफ सफाई को लेकर बिंदुवार जानकारी ली गई वहीं आगामी नवरात्रि के पर्व को लेकर उपस्थित सभी से जानकारी ली। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान व संभ्रांत गणों से शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की एवं किसी प्रकार की भ्रामक खबर व अफवाह फैलाता है तो पुलिस को तत्काल सूचित करने की अपील की। इस मौके पर मौके पर निरीक्षक सतीश कुमार, एस आई जितेंद्र कुमार, अमित कुमार चौबे, रामायण सिंह, हेम कुमार, सुमित कुमार एवं ग्राम प्रधान राम अचल सहित कई संभ्रान्त गण मौजूद रहे।

सड़क खोदाई को लेकर हुए विवाद में हुई फायरिंग से दहशत

Image
जौनपुर---- चंदवक थाना क्षेत्र के कछवन गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के चल रहे कार्य के दौरान सड़क की खुदाई को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते एक पक्ष ने असलहे से दो राउंड फायर कर दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।            सोमवार दोपहर को कछवन गांव स्थित कसली मोड़ के पास सरदार भगत सिंह की प्रतिमा से कुछ ही दूरी पर ऋषभ सिंह निवासी अमरौना अपने दो मजदूरों से पाइप लाइन का कार्य करने का ठेका लेकर खुदाई करवा रहा थे।

जेल में बंद दो कैदी गुटों के बीच खाना खाने को लेकर हुई जमकर मारपीट,

Image
जौनपुर ---जिला कारागार में उस समय हड़कम्प मच गया जब दो सक्रिय गुट में खाना खाने की विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, सभी घायलों का जिला कारागार में इलाज चल रहा है,           घटना की जानकारी मिलते ही डीएम एसपी समेत भारी पुलिस बल के साथ पूरे जेल का निरीक्षण किया गया, घटना के बारे में जानकारी ली, किस बात को लेकर हुई मारपीट हुआ था, अब  मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है,           जानकारी के अनुसार दोनों गुट में कहासुनी के बाद धक्कामुक्की होने लगी इसके बाद दोनों गुटों के बंदी एक दूसरे पर हमलावर हो गए झाड़ू के डंडे से एक दूसरे के पिटाई करने लगे बीच बचाव में बंदी रक्षक हेड वार्डर आशुतोष चतुर्वेदी और जेल वार्डर जयप्रकाश यादव सहित बंदी अदनान और बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए  घायलों की संख्या एक दर्जन से अधिक बताई जा रही है।             घटना की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि कैदियों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी जिसका निरीक्षण ...

टोल प्लाजा के पास ट्रक में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

Image
थरवई। थाना क्षेत्र के भोपतपुर टोल प्लाजा के पास खड़ी ट्रक के पीछे डाला में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का दुर्गंधयुक्त शव रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला   स्थानीय लोगों ने शव से बदबू आने पर घटना की सूचना  थरव ई पुलिस को  दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि ट्रक न के आधार पर मुरादाबाद जिले की  है, लेकिन ट्रक पर लिखा मोबाइल नंबर बंद होने के कारण ट्रक मालिक से संपर्क नहीं हो पा रहा है। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

महाकुम्भ के सकुशल समापन पर डीसीपी नगर प्रशस्ति पत्र के साथ हुए सम्मानित

Image
प्रयागराज / महाकुम्भ मेला 2025 के सफल समापन के पश्चात् एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर द्वारा डीसीपी नगर अभिषेक भारती को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। जो काफी तेज तर्रार अधिकारियों के रूप में जाने, जाने वाले माने जाते हैं। साथ ही निरंतर जनसुनवाई करते हुए आये सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनते हैं। अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित रहने वाले अधिकारी अभिषेक भारती को महाकुम्भ मेला प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित करते हुए बधाई दी गई।

प्रखर वक्ता, महान चिंतक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ राममनोहर लोहिया सामाजिक न्याय के प्रतीक थे:-राकेश मौर्य

Image
समाजवादी पार्टी जौनपुर जिला इकाई के तत्वाधान में शहर के होटल रिवर व्यू में महान समाजवादी चिंतक, प्रखर वक्ता, स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी, सामाजिक न्याय के प्रतीक, डॉ राम मनोहर लोहिया जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। उपस्थित सपाजनों ने डॉ राम मनोहर लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों एवं पद चिन्हों पर चलने का पुनः संकल्प लिया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए आदर्श पुरुष समाजवाद के जनक प्रखर वक्ता, महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ राममनोहर लोहिया सामाजिक न्याय के प्रतीक थे।उन्होंने अपना पूरा जीवन शोषितों, वंचितों, दलितों, पिछड़ों, मज़दूरों, छात्रों, नौजवानों, किसानों के अधिकार के लिए संघर्ष करते रहे। ऐसे महामानव के विचारों को आत्मसात कर, पाखंडवाद, पूंजीवाद, सामंतवाद का सफाया 2027 में जनता करने जा रही है। गोष्ठी को पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व...

मोबाइल पत्रकारिता की नई तकनीक से प्रशिक्षित होंगे विद्यार्थीमोजो, मीडिया लेखन, फोटोग्राफी पर पांच दिवसीय कार्यशाला 24 से

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा मोजो (मोबाइल पत्रकारिता) मीडिया लेखन एवं फोटोग्राफीविषयक कार्यशाला का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से पाँच दिवसीय कार्यशाला  24 - 28 मार्च तक किया जा रहा है।पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन 24 मार्च को आर्यभट्ट सभागार में होगा।कार्यशाला के संयोजक जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्र ने बताया कि कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में  सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज , इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के समन्वयक डॉ. धनंजय चोपड़ा मुख्य अतिथि होंगे। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। विशिष्ट अतिथि  के तौर पर  पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रभाष चन्द्र लाल और विषय प्रवर्तन   राजभाषा अधिकारी सुशांत शर्मा करेंगे। पांच दिवसीय कार्यशाला में मोबाइल पत्रकारिता की तकनीक, मोबाइल वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी,सोशल मीडिया प्रबंधन एवं लेखन, फोटोग्राफी तकनीक,मीडिया लेखन तकनीक एवं साइबर सुरक्षा के विविध आयामों पर देश के विभिन्न भागों से आमंत्रित विषय विशेषज्ञों द्वारा ...

जौनपुर: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण,

Image
जौनपुर: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से आज जिला कारागार जौनपुर का औचक निरीक्षण किया गया,    डीएम व एसपी द्वारा कारागार के अन्दर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर बंदी गृह में बैरक व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा उनकी सुरक्षा हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए,,

धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मामले में दिया आदेश

Image
हाईकोर्ट ने डीएम जौनपुर पर लगाया दस हजार का जुर्माना, मचा हड़कंप जौनपुर।  ----   --- जिले के धर्मापुर ब्लॉक में बीते 19 मार्च को होने वाले अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग को अगले 9 अप्रैल तक टालने के मामले में शनिवार को एक नया मोड़ आया है। ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव ने प्रयागराज हाइकोर्ट में याचिका दायर करके अवगत कराया था कि क्षेत्र पंचायत में कल 44 सदस्यों में से 32 सदस्यों को 22 फरवरी को ससमय नोटिस भेजा गया। 12 सदस्यों को विलंब से नोटिस दिया गया था। हाइकोर्ट ने मामले में सरकारी समय व धन का दुरुपयोग पाते हुए जिलाधिकारी जौनपुर पर दस हजार का जुर्माना लगाया है। सरकार से यह धनराशि उनकी तनख्वाह से काटने • 12 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को नोटिस देर से दिए जाने के संबंध में प्रमुख ने दी थी याचिका अदालत से धर्मापुर ब्लॉक के वार्ड संख्या 37 की सदस्य नीलम पाल द्वारा पूर्व में आधे से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर व अंगूठा निशान सहित एक पत्र जिलाधिकारी जौनपुर को अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में सौंपा गया था। इस पर जिलाधिकारी जौनपुर ने उप जिलाधिकारी सदर पवन सिंह को अविश्वा...

मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में लगा मेगा एम्प्लॉयमेंट फेयर, 12 छात्रों का हुआ चयन

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में आज मेगा एम्प्लॉयमेंट फेयर का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्नातक, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष और पासआउट छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रोजगार मेला छात्रों को करियर के नए अवसर उपलब्ध कराने और उद्योग जगत के साथ सीधे जुड़ने का अनूठा मंच प्रदान कर रहा है। फेयर में 80 से अधिक छात्रों ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के समक्ष इंटरव्यू दिया, जिसमें से 12 छात्रों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के लिए किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते समय में सफलता पाने के लिए मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास बेहद जरूरी हैं। यह एम्प्लॉयमेंट फेयर छात्रों को नए अवसरों से जोड़ने में सहायक साबित होगा। इस रोजगार मेले में एनआईआईटी, दिल्ली के प्रतिनिधि रोहित मोहन ने प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में रोजगार की संभावनाओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सफलता पाने के लिए छात्रों को तकनीकी कौशल, संचार क्षमता और व्यावसायिक दक्षता विकसित करनी होगी। कॉलेज प्रश...

रंगोत्सव का पर्व होली आपसी सद्भाव का प्रतीक: डॉ अब्दुल कादिर

Image
जफराबाद।    श्री दया नारायण लीला समिति कबूलपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को देर शाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।समिति के व्यास जगन्नाथ सिंह चौहान की अगुवाई में सहयोगियों ने एक से बढ़कर एक चैता, बेलवरिया, उलेरा, फागुनी गीतों को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।  प्रसिद्ध होली गीत होली खेलैं अवध में रघुबीरा पर रामलीला के कलाकारों ने राम- लक्ष्मण, भरत- शत्रुघ्न के वेश में भव्य रंगमंच पर आकर होली खेलने का जीवंत अभिनय किया तो लोग अभिभूत हो उठे। बीच बीच में अबीर-गुलाल व फूलों की होली माहौल को होलियाना बनाती रही। समारोह के मुख्य अतिथि मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि रंगोत्सव होली आपसी सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने समृद्ध भारतीय संस्कृति को दुनिया में मिसाल बताते हुए कहा कि इसीलिए कहा जाता है कि सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा। विशिष्ट अतिथि एआरएम रोडवेज ममता दूबे, परिवहन कार्यालय के आरआई अशोक श्रीवास्तव, पत्रकार आरपी सिंह, हैप्पी श्रीवास्तव ने भी समारोह के आयोजन को अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए होली की बधाई दी। समिति के...