वेल्डिंग शॉप के अंदर चल रहा था अवैध असलहा फैक्ट्री, गिरफ्तार
एसपी के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरायख्वाजा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा आठ फरवरी को मुखबिर की सूचना पर अनापुर चौराहे के निकट राजेश वेल्डिंग शॉप से अवैध असलहां बनाने के फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 32 बोर पिस्टल (बिना मैगजीन), 315 बोर देशी तमंचा, 7 पिस्टल बाडी, 12 अर्धनिर्मित मैगजीन कवर, 5 स्लाइड, 8 नाल ( 4 निर्मित और 4 अर्धनिर्मित), 10 रिपिट (फायरिंग पिन रोड), मिली मशीन 01 (SEW MFG BY SAGGU ENGINEERING ), 2 ग्रिन्डर(एक पीले रंग का जिस पर POLYMAK लिखा है व दूसरा हरे रंग का ), 02 ड्रील मशीन, 01 डिग्री कंपास, 02 हथौड़ी, 01 पिलास, 01 सिलाई रिंच को मौके से बरामद किया गया। दुकान के मालिक संजीव बिंद उर्फ संजू पुत्र राजेश बिंद निवासी जमुहाई थाना सरायख्वाजा को गिरफ्तार किया है ।
Comments
Post a Comment