जौनपुर के महामेला में उमड़ा जनसैलाब चौकी प्रभारी सुनील यादव, यातायात उपनिरीक्षक सुशील मिश्रा, सुनील तिवारी फोर्स रहे मुस्तैद
जौनपुर। फरवरी माह के अन्त में 2 दिन पूरे नगर में व्यवसाइयों द्वारा एक मेला लगाया जाता है जिसे महामेला के नाम से जाना जाता है। मेले में लाखों लोग आधे रेट या छूट पर खरीददारी करने नगर में आते हैं। नगरवासी सहित जनपद के लगभग सभी क्षेत्रों से लोग आकर यहां पर अपने दैनिक वस्तुएं जैसे कपड़े, रजाई, गद्दा, घर की सामग्री आदि खरीदने पहुंचते हैं। बहुत ही गर्मजोशी से खरीददारी की जाती है। इस अपार भीड़ नगर के कोतवाली क्षेत्र में यह मेला लगाया जाता है। इसमें अधिकांश मेला बदलापुर पड़ाव से मछलीशहर पड़ाव, ओलन्दगंज, रूहट्टा, चहारसू चौराहे तक कोतवाली तक देखने को मिलता है। इस भीड़ में लूटपाट या अप्रिय घटना न होने पाये, इसके लिए कोतवाली अंतर्गत आने वाली लगभग सभी चौकी थाने के आरक्षी, उपनिरीक्षक, निरीक्षक के साथ यातायात विभाग के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी और गार्ड लगाए जाते हैं। देखा गया कि सरायपोख्ता चौकी प्रभारी सुनील यादव, यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा, सुनील तिवारी मयफोर्स इस भीड़ में संघन चेकिंग अभियान करते देखे गये।
Comments
Post a Comment