शाही किले पास कपड़े की दुकान में भयंकर आग लगी



जौनपुर:शाही किले के पास एक कपड़े की दुकान में लगी आग तीन फायर ब्रिगेड की गाडियों ने पाया काबू,
अंदाजा 20 लाख के सामान की हुई क्षति रात करीब 12,बजे फायर स्टेशन चौकिया की CUG पर सूचना प्राप्त हुई कि किला गेट के सामने थाना कोतवाली नगर अंतर्गत जनपद जौनपुर में कपड़े की दुकान में आग लगी है तत्काल FSO नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में एक साथ तीन गाड़ियों को साथ लेकर घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुए तथा मौके पर पहुंचकर देखा गया तो दुकान के बाहर दोनों सटर में ताला बंद था और दुकान मालिक भी मौके पर मौजूद नहीं था, यूनिट द्वारा दुकान मालिक न होने के कारण ताले को तोड़कर तथा लाइट को बंद करवाकर सटर को उठाकर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया कुछ देर पश्चात दुकान मालिक भी मौके पर पहुंच आये। 


चौकी इंचार्ज सिपाह भी मौके पर मौजूद थे आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया।आग को पूर्ण रूप से बुझाने के पश्चात निरीक्षण किया गया तो आग मजीद एण्ड सन्स क्लाथ स्टोर किला गेट के सामने थाना कोतवाली ,दुकान मालिक जीशान पुत्र स्व0 अब्दुल मजीद निवासी अबीरगढ टोला जौनपुर के दुकान में आग लगी थी।फायर यूनिट की सूझबूझ व तत्परता व त्वरित कार्रवाई के कारण आग पर काबू तो पाया लेकिन नुकसान को नहीं बचाया जा सका ।
दुकान के मालिक जीशान अंसारी के छोटे भाई अजहर अंसारी ने बताया कि दुकान में लगभग 20 से 25 लाख रुपए का सामान जल करके राख हो गया उनका कपड़े का थोक का कारोबार था जिसमें साड़ियां आदि की सेलिंग की जाती थी आग अंदाजा है की शॉर्ट सर्किट से लगी।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.