यूपी विधानसभा में गूंजा खेतासराय हिजाब विवाद

लखनऊ: यूपी के जैनपुर जिले के खेतासराय में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अब विधानसभा तक पहुंच गया है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के मुरादाबाद से विधायक कमाल अख्तर ने यह मुद्दा सदन में उठाया और सरकार से जवाब मांगा।
दरअसल, खेतासराय के सर्वोदय इंटर कॉलेज में 10 छात्राओं ने हिन्दी की परीक्षा देने से इनकार कर दिया था। छात्राओं का आरोप था कि विद्यालय प्रशासन ने उन्हें हिजाब हटाने के लिए मजबूर किया, जिस पर उन्होंने परीक्षा छोड़ने का फैसला किया। यह मामला तूल पकड़ने के बाद अब राजनीतिक बहस का रूप ले चुका है।
विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान सपा विधायक कमाल अख्तर ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा और शिक्षा व्यवस्था में धार्मिक स्वतंत्रता के सम्मान की मांग की। स्पीकर ने भी इस पर जवाब तलब किया है।
यह मामला अब प्रदेश में राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। विपक्ष इसे सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने का मौका मान रहा है, जबकि प्रशासन अभी तक आधिकारिक बयान जारी करने से बचता नजर आ रहा है। देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या रुख अपनाती है और क्या कार्रवाई होती है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में महराजगंज के तत्कालीन बीडीओ, सेक्रेटरी समेत 18 लोगों पे कोर्ट ने दिया मुकदमे का आदेश डेढ़ करोड़ सरकारी किया गया गबन।

जौनपुर में क्या बोले अखिलेश यादव- वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

जौनपुर में पहुंच रहे देशभर के खिलाड़ी, 12 से 15 अप्रैल तक बड़ा खेल आयोजन |