जौनपुर में बोर्ड परीक्षा देने गई किशोरी गायब,पड़ोसी गांव के युवक पर भगा ले जाने का लगा आरोप



जफराबाद, जौनपुर ,हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिये कालेज आयी किशोरी को एक 14 वर्षीय किशोर भगा ले गया। लड़की के परिजन ने जफराबाद थाने पर शिकायत की है। पुलिस मामले की खोजबीन में लग गई है। नगर पंचायत कजगांव के राजेपुर वार्ड के निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री 24 फरवरी की सुबह घर से परीक्षा देने के लिए श्रीराम निरंजन इंटर कालेज गई थी। 
परीक्षा खत्म होने के बाद भी वह घर नहीं आई। शाम तक काफी खोजबीन हुई लेकिन उसका पता नहीं चला। छानबीन करने के बाद पुलिस को सूचना दिया गया। उक्त व्यक्ति ने तहरीर देकर माधोपट्टी मोछअम्बा रामपुर गांव के निवासी एक किशोर पर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। वही थाना के सब इंस्पेक्टर धनुषधारी पाण्डेय ने बताया कि आरोपी युवक कक्षा नौ का छात्र है। थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा की खोजबीन की जा रही है जल्द ही अपृहता गुमशुदा को बरामद तलाश लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर की नई मुख्य विकास अधिकारी बनीं IAS मृणाली जोशी, साईं सीलम तेजा प्रयागराज स्थानांतरित

जौनपुर का लाल बना पुलिस अधीक्षक बागपत,जिले में खुशियों का माहौल।

लखनऊ:UP मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान*. आगामी 3 दिनों तक बारिश, आंधी का अलर्टयूपी के अधिकांश जिलों में बारिश