जौनपुर में सर्वे विवाद में फायरिंग, दो घायल
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बशीरपुरा गांव में सर्वे के विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है। गोली लगने से दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल फायरिंग की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वही इस मामले में एक अभियुक्त को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने का मामला भी सामने आ रही है. दरअसल, पुलिस ने गोली चलाने के एक आरोपी को भाजपा का झंडा लगे स्कॉर्पियो गाड़ी से भेजा है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि बशीरपुर गांव में आवास के सर्वे के लिए सेक्रेटरी और प्रधान प्रतिनिधि गए हुए थे. इसी दौरान गांव के ही मनीष गौतम ने सर्वे को लेकर के कुछ आपत्ति दर्ज की. इसी बात को लेकर प्रधान प्रतिनिधि और उसके गुर्गे भड़क गए. देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधान और उसके गुर्गो ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान मनीष और एक अन्य व्यक्ति को गोली लग गयी. फायरिंग कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी. इस दौरान आरोप है कि पुलिस ने BJP का झंडा लगे स्कार्पियो गाड़ी से एक आरोपी को थाने में भेज दिया.
वही मनीष की मां गीता ने बताया कि सर्वे को लेकर के अधिकारी आया हुआ था. मनीष का कहना था कि इस बस्ती के लोगों को भी आवास मुहैया कराया जाए. इसी बात को लेकर वहां विवाद हो गया.
फिलहाल, एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि मौके पर पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है. वहीं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना में चार लोगों कि संलिप्तता सामने आयी है. SP CITY ने बताया कि टीम लगाकर दबिश डाली जा रही है.
Comments
Post a Comment