जौनपुर में दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
जौनपुर: शाही किले के निकट स्थित एक कपड़े की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग की चपेट में आने से दुकान में रखा लगभग 20 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे फायर स्टेशन को सूचना मिली कि किला गेट के पास एक दुकान में आग लगी है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दुकान के शटर बंद होने के कारण दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार, दुकान का ताला तोड़कर आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
दुकान मालिक जीशान अंसारी ने बताया कि दुकान में साड़ियां समेत अन्य कपड़े रखे हुए थे। आग लगने के कारण उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के समय दुकान में कोई नहीं था। दुकान मालिक जब मौके पर पहुंचे तो आग की लपटें आसमान छू रही थीं। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के जवानों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी दहशत फैल गई है। दुकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
Comments
Post a Comment