दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : किसकी होगी दिल्ली? थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती I
दिल्ली विधानसभा: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई. इन 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आज (8 फरवरी) सुबह 8.00 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी, जिसके कुछ समय बाद से शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे. लगभग दोपबर तक तस्वीर साफ होने लगेगी कि किसकी सरकार बनेगी.
दिल्ली विधानसभा : क्या कहते है एग्जिट पोल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे इस बार हैरान करने वाले थे. अगर एग्जिट पोल्स की मानें तो दिल्ली में 27 साल बाद एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना जता रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 25-35 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, कांग्रेस के खाते में शून्य से एक सीट तक आने के आसार एग्जिट पोल के आंकड़ों ने जताए थे.
Comments
Post a Comment