03 फ़रवरी को बसंत पंचमी एवं कुंभ स्नान दृष्टिगत ,बंद रहेंगे स्कूल
03 फ़रवरी को बसंत पंचमी एवं कुंभ स्नान दृष्टिगत ,बंद रहेंगे स्कूल
जौनपुर में कल स्कूलों की छुट्टी, कुंभ स्नान और बसंत पंचमी का विशेष ध्यान.
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में कल, दिनांक 03 फरवरी 2025 को जनपद के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। यह निर्णय स्नान पर्व कुंभ और बसंत पंचमी के स्नान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि स्नानार्थियों को आवागमन और यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
*विभिन्न बोर्डों के विद्यालयों में अवकाश*
इस अवकाश के अंतर्गत जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन समस्त परिषदीय विद्यालय, उत्तर प्रदेश बोर्ड के अंतर्गत मान्यता प्राप्त विद्यालय, मदरसा बोर्ड, सहायता प्राप्त विद्यालय, इंटरमीडिएट/सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालय शामिल हैं।
*कुंभ स्नान और बसंत पंचमी का महत्व*
कुंभ स्नान और बसंत पंचमी दोनों ही हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण त्योहार हैं। कुंभ स्नान एक पवित्र स्नान है जो हर 12 वर्ष बाद आयोजित किया जाता है। बसंत पंचमी देवी सरस्वती को समर्पित त्योहार है और इसे ज्ञान और विद्या की देवी के रूप में पूजा जाता है। इन दोनों त्योहारों के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करते हैं, जिसके कारण यातायात और भीड़भाड़ बढ़ जाती है।
बच्चों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्णय
जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। इससे बच्चों को स्नान के दौरान होने वाली भीड़भाड़ और यातायात की समस्याओं से बचाया जा सकेगा।
*अभिभावकों और बच्चों को सूचित किया गया*
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी अभिभावकों और बच्चों को इस अवकाश के बारे में सूचित कर दिया है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि में अपने बच्चों को सुरक्षित रखें और उन्हें स्नान के दौरान होने वाली संभावित खतरों से अवगत कराएं।
जिला प्रशासन की पहल
यह निर्णय जिला प्रशासन द्वारा स्नान पर्व और बसंत पंचमी के सफल आयोजन के लिए की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे श्रद्धालुओं को स्नान करने में आसानी होगी और बच्चों को भी सुरक्षा का अनुभव होगा।
Comments
Post a Comment