Posts

Showing posts from February, 2025

अवैध घुसपैठियों से लेकर अपराधियों के गैंग पर हो कड़ा एक्शन!

Image
  सच खबरें :  केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार (28 फरवरी, 2025) को एक अहम बैठक की. इसमें दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. बैठ में उन्होंने लॉ एंड आर्डर की सिचुएशन जानी और अवैध घुसपैठिओं से लेकर अपराधियों के गैंग पर एक्शन लेने के आदेश दिए.   गृहमंत्री और दिल्ली की मुख्यमंत्री के बीच हुई अहम बैठक में गृह मंत्रालय की ओर से बड़ा फैसला लिया गया. कंस्ट्रक्शन के मामलों में अब दिल्ली पुलिस की परमिशन नहीं लेनी होगी. अवैध घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के मामले में कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए. साथ ही सघन जांच अभियान चलाया जाने को कहा गया अवैध घुसपैठिओं को घुसाने वालों पर हो कड़ा एक्शन’ गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली की डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षाओं के अनुरूप विकसित दिल्ली–सुरक्षित दिल्ली के लिए दोगुनी तेजी से काम करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के देश में घुसने से लेकर उनके डॉक्यूम...

वंचितों की सेवा के लिए एनएसएस संकल्पित: प्रो. राज बहादुर

Image
 जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन का आयोजन डॉ. अबू मोहम्मद आई.टी.आई. परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व समन्वयक प्रो. राकेश यादव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रो. राज बहादुर यादव उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के प्रो. डॉ. दिग्विजय सिंह मौजूद रहे। सेवा, जागरूकता और शिक्षा का संगम कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने अपने स्वागत संबोधन में कहा, "राष्ट्रीय सेवा योजना सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।" मुख्य अतिथि प्रो. राज बहादुर यादव ने कहा,"एनएसएस का उद्देश्य समाज के असहाय, वंचित और गरीब तबके की सेवा करना है। युवा शक्ति ही विकसित भारत की आधारशिला है, और एनएसएस इसी दिशा में अपना अमूल्य योगदान दे रही है।" विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. दिग्विजय सिंह ने साइबर क्राइम जैसी वैश्विक समस्या पर प्रकाश डालते हु...

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच बटलर का बड़ा फैसला, बाहर होने के बाद छोड़ी कप्तानी

Image
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें बाहर हो चुकी हैं. पाकिस्तान में बाहर होने के बाद उथल-पुथल मची थी. लेकिन इंग्लैंड टीम के बाहर होते ही बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है. जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. अफगानिस्तान से हार के बाद इंग्लैंड की जमकर आलोचना देखने को मिल रही थी. इंग्लैंड को अफगानिस्तान से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और इंग्लैंड टीम को रिटर्न टिकट मिल गया. बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने कई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड टीम को पहले ही मैच में हाइएस्ट टोटल का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन बदकिस्मती से टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी टीम को हार झेलनी पड़ी. लगातार दो हार के चलते इंग्लैंड टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई, जिसके बाद बटलर ने कप्तानी छोड़ने का बड़ा फैसला किया है. जोस बटलर ने कहा, 'हाँ, मुझे लगता है कि नतीजे उस स्तर पर नहीं हैं जहाँ उन्हें होना चाहिए और मुझे सभी संभावनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है. और जैसा कि मैंने कहा कि हमें...

उत्तराखंड में बड़ा हादसा: चमोली में टूटा ग्‍लेशियर, मौके पर मौजूद थे 57 मजदूर; अब तक 32 को निकाला

Image
 उत्तराखंड के माणा में ग्‍लेशियर टूटने से बीआरओ कैंप को नुकसान पहुंचा है। करीब 57 मजदूरों के मौके पर होने की आशंका है। सेना व आईटीबीपी मौके पर पहुंच चुकी हैं। तीन घायल मजदूरों को अस्‍पताल ले जाया गया है। रेस्‍क्‍यू कार्य जारी है। बता दें कि उत्‍तराखंड में लगातार तीन दिन से मौसम खराब बना हुआ है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जारी है। वहीं अब तक बर्फ में दबे 32 मजदूरों को निकाला जा चुका है। अभी भी 25 लोग लापता हैं। ये सभी माणा से माणा पास तक 50 किमी क्षेत्र में हाइवे चौड़ीकरण डामरीकरण के कार्य में लगी कंपनी के मजदूर हैं। इस सड़क का कार्य ईपीसी कंपनी के माध्यम से बीआरओ करा रही है।  हनुमान चट्टी से आगे हाइवे बंद है। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ मौके के लिए रवाना हुई है, लेकिन हाइवे बंद होने के कारण वो रास्ते में ही फंसे हैं। जिलाधिकारी डा संदीप तिवारी ने कहा 57 मजदूरों के माणा पास क्षेत्र में होने की सूचना है। सीएम धामी ने घटना पर जताया दुख- वहीं घटना पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्‍होंने कहा कि 'जनपद चमोली में माणा गांव के निकट बीआरओ द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान...

जौनपुर के महामेला में उमड़ा जनसैलाब चौकी प्रभारी सुनील यादव, यातायात उपनिरीक्षक सुशील मिश्रा, सुनील तिवारी फोर्स रहे मुस्तैद

Image
जौनपुर। फरवरी माह के अन्त में 2 दिन पूरे नगर में व्यवसाइयों द्वारा एक मेला लगाया जाता है जिसे महामेला के नाम से जाना जाता है। मेले में लाखों लोग आधे रेट या छूट पर खरीददारी करने नगर में आते हैं। नगरवासी सहित जनपद के लगभग सभी क्षेत्रों से लोग आकर यहां पर अपने दैनिक वस्तुएं जैसे कपड़े, रजाई, गद्दा, घर की सामग्री आदि खरीदने पहुंचते हैं। बहुत ही गर्मजोशी से खरीददारी की जाती है। इस अपार भीड़ नगर के कोतवाली क्षेत्र में यह मेला लगाया जाता है। इसमें अधिकांश मेला बदलापुर पड़ाव से मछलीशहर पड़ाव, ओलन्दगंज, रूहट्टा, चहारसू चौराहे तक कोतवाली तक देखने को मिलता है। इस भीड़ में लूटपाट या अप्रिय घटना न होने पाये, इसके लिए कोतवाली अंतर्गत आने वाली लगभग सभी चौकी थाने के आरक्षी, उपनिरीक्षक, निरीक्षक के साथ यातायात विभाग के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी और गार्ड लगाए जाते हैं। देखा गया कि सरायपोख्ता चौकी प्रभारी सुनील यादव, यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा, सुनील तिवारी मयफोर्स इस भीड़ में संघन चेकिंग अभियान करते देखे गये।

यूपी विधानसभा में गूंजा खेतासराय हिजाब विवाद

Image
लखनऊ: यूपी के जैनपुर जिले के खेतासराय में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अब विधानसभा तक पहुंच गया है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के मुरादाबाद से विधायक कमाल अख्तर ने यह मुद्दा सदन में उठाया और सरकार से जवाब मांगा। दरअसल, खेतासराय के सर्वोदय इंटर कॉलेज में 10 छात्राओं ने हिन्दी की परीक्षा देने से इनकार कर दिया था। छात्राओं का आरोप था कि विद्यालय प्रशासन ने उन्हें हिजाब हटाने के लिए मजबूर किया, जिस पर उन्होंने परीक्षा छोड़ने का फैसला किया। यह मामला तूल पकड़ने के बाद अब राजनीतिक बहस का रूप ले चुका है। विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान सपा विधायक कमाल अख्तर ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा और शिक्षा व्यवस्था में धार्मिक स्वतंत्रता के सम्मान की मांग की। स्पीकर ने भी इस पर जवाब तलब किया है। यह मामला अब प्रदेश में राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। विपक्ष इसे सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने का मौका मान रहा है, जबकि प्रशासन अभी तक आधिकारिक बयान जारी करने से बचता नजर आ रहा है। देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या रुख अपनाती है और क्या कार्रवाई होती है।

स्व महेश दत्त शर्मा जी के स्मृति में कवि संगम एवं सम्मान समारोह का आयोजन

Image
थरवई / शुक्रवार को शिव पूजन पैलेस में शिक्षक शिरोमणि स्व० महेश दत्त शर्मा जी की स्मृति आयोजन के क्रम में बड़े ही भव्य रूप में कवियों का संगम देखने को मिला जहां उन्होंने एक बढ़कर एक सभी ने अपने सुगम काव्य के माध्यम से सभी कवियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए स्व० शर्मा जी की स्मृति चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया। जिसके पश्चात आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद कवियों द्वारा भगवान शिव, प्रभु श्रीराम, माता जानकी एवं नारी शक्ति पर बड़े ही भव्यता के साथ सभी ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य स्थिति पूर्व शिक्षक विधायक - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि श्री प्रकाश मिश्र सेवानिवृत्ति आई ए एस, अतिथि में पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी रहीं। जिसमें पूरे कार्यक्रम के आयोजक आदेश शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष प्रत्याशी इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं समाजसेवी शिव कुमार सिंह ऊर्फ कल्लू, अरुणेंद्र सिंह अन्नू, पूर्व उपाध्यक्ष  आदित्य हमजा साहित्य इला...

ब्रेकिंग न्यूज़:शुटकेस में मिली महिला की लाश

Image
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जेसिज चौराहे के पास नाले में एक शुटकेस मे महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। शव से निकल रही दुर्गंध से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव काफ़ी दिन पुराना है। एसपी डॉ कौशतुभ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है मृतक महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष है उसके शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

जौनपुर मदिरा की दुकानों के आवंटन हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ी

Image
दुकानों के आवंटन हेतु अब तक 365268 आवेदन प्राप्त हुए  सच खबरें :   जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया है कि प्रदेश में देशी मदिरा, कम्पोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी से आवंटन हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि कल दिनांक 28 फरवरी को सायं 05ः00 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है। पहले 27 फरवरी तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी। यह जानकारी आबकारी आयुक्त, आदर्श सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत समस्त 27,308 देशी मदिरा, कम्पोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी से पंजीकरण हेतु आज 27 फरवरी की सायं तक कुल 365268 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं और इससे 1987.19 करोड़ रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी मिली हैं।  उन्होंने बताया कि ई-लाटरी आगामी 06 मार्च, 2025 को खोली जाएगी। पारदर्शी रूप से अनुज्ञापियों का चयन आनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।

एसपी ने देर रात बड़े पैमाने पर निरीक्षक व उपनिरीक्षक का किया तबादला, कई थाना प्रभारी के क्षेत्र में हुआ बदलाव

Image
1.गजानंद चौबे को बदलापुर से सिंगरामऊ 2.मनोज कुमार पांडेय को वी आईपी सेल से प्रभारी निरीक्षक बदलापुर 3 अरविंद कुमार पांडेय को साइबर निरीक्षक सर्किल केराकत से प्रभारी निरीक्षक महराजगंज 4.देवानंद रजक साइबर निरीक्षक सर्किल बदलापुर से प्रभारी निरीक्षक रामपुर  5.मुन्ना राम साइबर निरीक्षक सर्किल केराकत से प्रभारी निरीक्षक खुटहन 6.विनीत राय,प्रभारी एसओजी बिटा टीम से प्रभारी निरीक्षक जलालपुर त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक जलालपुर से प्रभारी आईजीआरएस सेल 7.घनानंद त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक जलालपुर से प्रभारी आईजीआरएस सेल 8.उदय प्रताप सिंह एसओजी  निरीक्षक डेल्टा से प्रभारी निरीक्षक सरपतहां 9.तेज बहादुर सिंह प्रभारी ए एच टी यू से प्रभारी निरीक्षक चंदवक 10.हरि नाथ प्रसाद भारती,साइबर निरीक्षक सर्किल शाहगंज से प्रभारी ए एच टी थाना 11.किरण कुमार सिंह प्रभारी पुलिस लाइंस से एस ओ जी (बिटा टीम) 12.विक्रम लक्ष्मण,थानाध्यक्ष तेजीबाजार से थानाध्यक्ष सुजानगंज 13.दिव्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष खुटहन से थानाध्यक्ष तेजीबाजार सत्येंद्र भाई पटेल, व.उ.नि खुटहन से थानाध्यक्ष खुटहन।  15.यजुवेंद्र क...

सच खबरें: छात्रों ने महिला टीचर की अश्लील फ़ोटो बनाकर किया वायरल, मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र एक निजी चर्चित स्कूल के छात्रों अपने स्कूल की महिला टीचर का अश्लील फ़ोटो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। यह फोटो पीड़ित शिक्षिका ने देखा तो उसके होश उड़ गया। टीचर ने हाईस्कूल के  एक  छात्र समेत कुछ अज्ञात छात्रों के खिलाफ लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।  इसे भी पढ़े : पहले प्रयास में ही नेट क्वालीफाई, परिजनों में खुशी की माहौल। मिली जानकारी के अनुसार लाइनबाजार थाना के एक मोहल्ले की निवासी व सिद्दीकपुर स्थित एक चर्चित स्कूल की टीचर ने लाइनबाजार थाना में तहरीर देकर बतायी कि विद्यालय के कुछ छात्र मेरी फोटो को अश्लील फोटो के साथ एडिट कर सोशल मीडिया (Instagram/Snap chat) पर पोस्ट किए है। इस बात की जानकारी मुझे मेरे विद्यालय की  9th A छात्रा से जानकारी मिली। उसने  यह फोटो मुझे मेरे Whatsapp पर भेजी है। छात्रा के कथनानुसार यह फोटो उसको उसके भाई से मिली जो मेरे स्कूल के कक्षा 10 का छात्र है। छात्र के अनुसार यह फोटो उनके ग्रुप से मिली। टीचर के तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच ...

खुटहन थाना क्षेत्र के बनुवाडीह में कंटेनर ट्रक में लगी आग, मौके पर पहुँची पुलिस

Image
  जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के बनुवाडीह गाँव में बुधवार सुबह एक कंटेनर ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक किसी सामान को लेकर जा रहा था, तभी अचानक उसमें आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

चैम्पियंस ट्रॉफी पर अब आतंकी खतरा मंडराने लगा !

Image
पाकिस्तान में खेली जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी पर अब आतंकी खतरा मंडराने लगा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पाकिस्तान खुफिया ब्यूरो PIB ने एक अलर्ट जारी किया है, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विदेशों से काफ़ी दर्शक पाकिस्तान आए हुए हैं, इसके चलते, इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने पाकिस्तान में मैच देखने आए विदेशियों को निशाना बनाने का प्लान बनाया है।