चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम को लग सकता है बड़ा झटका. !
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल नहीं पाएंगे. बता दें कि टीम इंडिया को चैंपिंयस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वहीं BCCI ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिटनेस की वजह से टीम से बाहर कर दिया है. ऐसे में बुमराह अगर फिट नहीं होते हैं तो वो चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो सकते हैं. टेस्ट रैंकिंग में न. 1 है तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की थी. बुमराह ने किसी भी भारतीय गेंदबाज़ से ज़्यादा रेटिंग अंक हासिल किए हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन किया था. बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के पहले मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.