तेज रफ्तार ट्रक का कहर: मोपेड सवार महिला की मौके पर ही मौत

 जौनपुर: जौनपुर के लाइन बाज़ार थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। सिपाह के करीब सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने हुई इस घटना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे मोपेड सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई।



मृतक महिला की पहचान सुनीता प्रजापति के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुनीता अपने पति के साथ मोपेड पर फतेहगंज से सेवईनाला जा रही थीं। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुनीता ट्रक के नीचे आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को भी सीज कर दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।


इस दुखद घटना की खबर सुनते ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के कारण हुआ है। पुलिस ने मृतका के परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषी चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर सड़कों पर बढ़ती लापरवाही और तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को उजागर करती है। प्रशासन को चाहिए कि वह इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवाए।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में स्वामित्व योजना के तहत 44355 घरौनियों का वितरण: प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण

कोतवाली पुलिस ने एटीएम से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में उच्च न्यायालय प्रयागराज ने सदर तहसीलदार को भेजा नोटिस