जौनपुर में नेताजी की जयंती पर सड़क सुरक्षा का संदेश, विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन

 जौनपुर: आज जौनपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।



सुबह ११ बजे से शुरू हुई यह मानव श्रृंखला शहर के विभिन्न प्रमुख विद्यालयों और मार्गों से गुजरी, जिसमें बी. आर. पी. इंटर कॉलेज, जनक कुमारी इंटर कॉलेज, मुक्तेश्वर महाविद्यालय, शिया इंटर कॉलेज, हरिहर सिंह इंटर कॉलेज आदि शामिल थे। इस श्रृंखला में लगभग एक हजार छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई। टीडी कॉलेज के ढाई सौ एनसीसी कैडेट्स ने वालंटियर के रूप में सड़क सुरक्षा में सहयोग किया। इस आयोजन में आम जनता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर यातायात आयुष श्रीवास्तव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह, आर. आई. परिवहन अशोक श्रीवास्तव, बी. एस. ए. गोरखनाथ पटेल, आर. आई. अनुपम सिंह, ११२ डायल प्रभारी सैयद हुसैन, यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्र, यातायात उपनिरीक्षक, पुलिस जवान, होमगार्ड और पी. आर. डी. जवान भी उपस्थित थे।


मानव श्रृंखला शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी, जिससे आम जनता को भी सड़क सुरक्षा के महत्व का संदेश मिला। लोगों ने इस पहल की सराहना की और नेताजी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। यह आयोजन जौनपुर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

तेज रफ्तार ट्रक का कहर: मोपेड सवार महिला की मौके पर ही मौत

कोतवाली पुलिस ने एटीएम से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में उच्च न्यायालय प्रयागराज ने सदर तहसीलदार को भेजा नोटिस