कोतवाली पुलिस ने एटीएम से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया
जौनपुर: कोतवाली पुलिस ने एटीएम तोड़कर चोरी करने के प्रयास में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान रोहन श्रीवास्तव पुत्र राज नारायण श्रीवास्तव, निवासी मच्छरहट्टा, माता नीम, थाना कोतवाली, जौनपुर के रूप में हुई है। उसे सिपाह तिराहे से पेचकस और एक हेक्सा ब्लेड के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया।
इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में मिथलेश कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, राम प्रकाश यादव, चौकी प्रभारी राज कॉलेज, कांस्टेबल विजय प्रकाश और कांस्टेबल संतोष कुमार शामिल थे। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने इस टीम की सराहना की है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने जनता से अपील की है कि पुलिस उनकी सेवा में हमेशा तत्पर है। उन्होंने जनता से अपराध की रोकथाम के लिए कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया है।
Comments
Post a Comment