जौनपुर: खुटहन मुठभेड़ में घायल निसार की इलाज के दौरान मौत, मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश
शाहगंज (जौनपुर)। बीते 22/23 नवंबर 2024 को थाना खुटहन क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल अभियुक्त निसार पुत्र जलालुद्दीन की इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर बीएचयू में मौत हो गई। निसार मारूफपुर, थाना खेतासराय का निवासी था। इस घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, उप जिला मजिस्ट्रेट शाहगंज को इस मामले की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। जांच के दौरान जनहित आदि से संबंधित किसी भी व्यक्ति को यदि कुछ कहना है या कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना है, तो वह 30 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उप जिलाधिकारी शाहगंज के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करा सकता है।
यह घटना 22/23 नवंबर की रात को थाना खुटहन क्षेत्र में हुई थी, जब पुलिस और कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में निसार को गोली लगी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। उप जिला मजिस्ट्रेट शाहगंज इस मामले की जांच करेंगे और सभी संबंधित पक्षों के बयान दर्ज करेंगे।
Comments
Post a Comment