जौनपुर में स्वामित्व योजना के तहत 44355 घरौनियों का वितरण: प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के अंतर्गत 28839 गांवों के 4092500 घरों के लिए डिजिटल घरौनी वितरण के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के साथ ही, जौनपुर में भी एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 44355 लाभार्थियों को घरौनी वितरित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण श्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, नगरपालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम और संयुक्त मजिस्ट्रेट इशिता किशोर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और उनके भाषणों को सुना। राज्यमंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनके घरों के मालिकाना हक का दस्तावेज, घरौनी मिलेगा। यह खतौनी की तरह ही घरों के लिए एक कानूनी दस्तावेज होगा। इससे ग्रामीणों को अपने घरों पर बैंक से कर्ज लेने में मदद मिलेगी।
राज्यसभा सांसद श्रीमती द्विवेदी ने कहा कि गांवों में आबादी को लेकर अक्सर विवाद होते थे, जिनके समाधान के लिए सरकार ने ड्रोन के माध्यम से सर्वे कराकर घरौनी के माध्यम से उन्हें मालिकाना हक देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के हित को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जब गांव विकसित होगा तभी देश विकसित होगा।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वामित्व योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरौनी प्रमाण पत्र मिलने से ग्रामीणों को न केवल संपत्ति का वैध अधिकार मिलेगा, बल्कि इससे राजस्व विवाद भी कम होंगे और बैंकों द्वारा आसानी से लोन मिल सकेगा, जिससे लोग स्वरोजगार और व्यवसाय शुरू कर सकेंगे। लोन की उपलब्धता बढ़ने से जनपद के सीडी रेशियो में भी सुधार होगा। उन्होंने घरौनी के लाभार्थियों को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इसी क्रम में जनपद के सभी तहसीलों और विकास खंडों सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी घरौनी वितरित किए गए।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर रामविलास पाल, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव, अपर जिलाधिकारी (भू राजस्व) अजय अम्बष्ठ, परियोजना निदेशक के.के. त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment