Posts

Showing posts from January, 2025

मेराजुन्नबी का जुलूस और जलसा धूमधाम से सम्पन्न

Image
 जौनपुर: इस्लामी महीने हिजरी के अनुसार 26 रजब को मेराजुन्नबी का एक जलसा और जुलूस धूमधाम से शहर में मनाया गया इसी सिलसिले में आयोजन कमेटी औलिया सीरत कमेटी की निगरानी में पूरा शहर सजाया गया जगह जगह रंग बिरंगी झालरों से दुल्हन सा सजाया गया था  27 जनवरी दिन सोमवार को समय दोपहर 2:00 से शाम 5:00 तक कौमी यकजहती कार्यक्रम हुआ जिसमें विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं ने आपसी सद्भावना व सद्भाव पर अपने अपने विचार प्रकट किए  शाम 6:00 बजे से प्राप्त 5 बजे तक ऐतिहासिक जुलूस और जश्ने मेराजुन्नबी अपनी पुरानी परंपरागत रिवायती रूप से मनाया गया उक्त कार्यक्रम औलिया मस्जिद सुत्हट्टी बाजार भंडारी स्टेशन से उठकर अपने निर्धारित मार्गो से होता हुआ सब्जी बाजार, कोतवाली चौराहा ,हरलालका रोड से चहारसू चौराहे से होकर शाही किला होता हुआ शाही अटाला मस्जिद पर पहुंचकर जलसे में तब्दील हो गया उक्त जलसे को सफल बनाने के लिए कमेटी ने प्रशासन से उचित सुरक्षा व्यवस्था ,नगर पालिका से साफ सफाई व बिजली की व्यवस्था और स्वास्थ विभाग से एक टीम एम्बुलेंस के साथ रहने की मांग की थी जो मौजूद रहे। मुख्य अतिथि बाबू सिंह कुशवाह...

जौनपुर में नेताजी की जयंती पर सड़क सुरक्षा का संदेश, विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन

Image
 जौनपुर: आज जौनपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। सुबह ११ बजे से शुरू हुई यह मानव श्रृंखला शहर के विभिन्न प्रमुख विद्यालयों और मार्गों से गुजरी, जिसमें बी. आर. पी. इंटर कॉलेज, जनक कुमारी इंटर कॉलेज, मुक्तेश्वर महाविद्यालय, शिया इंटर कॉलेज, हरिहर सिंह इंटर कॉलेज आदि शामिल थे। इस श्रृंखला में लगभग एक हजार छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई। टीडी कॉलेज के ढाई सौ एनसीसी कैडेट्स ने वालंटियर के रूप में सड़क सुरक्षा में सहयोग किया। इस आयोजन में आम जनता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर यातायात आयुष श्रीवास्तव, सहायक संभागी...

सामंतवाद के विरुद्ध समाजवाद के मज़बूत स्तंभ थे पंडित जनेश्वर मिश्र:- राकेश मौर्य

Image
जौनपुर : ज़िला समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में प्रख्यात समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया स्व पंडित जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि नगर के मंगलम लॉन मियांपुर में दिन में 11:00 बजे आयोजित हुई। सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने पंडित जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात गोष्ठी आयोजित कर उनके संघर्षों और बलिदानों को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के प्रति पंडित जनेश्वर मिश्र की दृढ निष्ठा के कारण वे 'छोटे लोहिया' के नाम से प्रसिद्ध थे। वे कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे। उन्होने मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चन्द्रशेखर, एच डी देवगौड़ा और इंद्रकुमार गुज़राल के मंत्रिमण्डलों में काम किया। सात बार केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास न अपनी गाड़ी थी और न ही बंगला। इनके नाम पर लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा सुन्दर पार्क सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश...

तेज रफ्तार ट्रक का कहर: मोपेड सवार महिला की मौके पर ही मौत

Image
 जौनपुर: जौनपुर के लाइन बाज़ार थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। सिपाह के करीब सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने हुई इस घटना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे मोपेड सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान सुनीता प्रजापति के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुनीता अपने पति के साथ मोपेड पर फतेहगंज से सेवईनाला जा रही थीं। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुनीता ट्रक के नीचे आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को भी सीज कर दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस दुखद घटना की खबर सुनते ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के कारण हुआ है। पुलिस ने मृतका के परिवार को आश्वासन दि...

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में उच्च न्यायालय प्रयागराज ने सदर तहसीलदार को भेजा नोटिस

Image
 जौनपुर: सदर तहसील क्षेत्र के विकास खंड धर्मापुर के समोपुर कलां गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कड़ा रुख अपनाया है। न्यायालय ने जौनपुर सदर के तहसीलदार को अवमानना नोटिस जारी करते हुए आगामी 3 मार्च को अदालत में पेश होकर जवाब देने का आदेश दिया है। यह मामला समोपुर कलां गांव के निवासी श्री राम सूरत यादव पुत्र श्री रामस्वरूप द्वारा दायर याचिका से संबंधित है। श्री यादव का आरोप है कि गांव के ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल की मिलीभगत से लगभग एक बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। इस भूमि में मटखन्ना, चकमार्ग, नाला, खलिहान और भीटा जैसी सार्वजनिक उपयोग की जमीन शामिल है। याचिकाकर्ता श्री राम सूरत यादव का कहना है कि कब्जाधारियों ने ग्राम प्रधान की शह पर इस सरकारी भूमि पर मकान आदि बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। श्री राम सूरत यादव ने बताया कि उन्होंने इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय प्रयागराज में याचिका दायर कर हस्तक्षेप की मांग की। उच्च न्यायालय ने...

कोतवाली पुलिस ने एटीएम से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

Image
 जौनपुर: कोतवाली पुलिस ने एटीएम तोड़कर चोरी करने के प्रयास में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान रोहन श्रीवास्तव पुत्र राज नारायण श्रीवास्तव, निवासी मच्छरहट्टा, माता नीम, थाना कोतवाली, जौनपुर के रूप में हुई है। उसे सिपाह तिराहे से पेचकस और एक हेक्सा ब्लेड के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में मिथलेश कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, राम प्रकाश यादव, चौकी प्रभारी राज कॉलेज, कांस्टेबल विजय प्रकाश और कांस्टेबल संतोष कुमार शामिल थे। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने इस टीम की सराहना की है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने जनता से अपील की है कि पुलिस उनकी सेवा में हमेशा तत्पर है। उन्होंने जनता से अपराध की रोकथाम के लिए कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया है।

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का कारावास

  जौनपुर :  जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में तीन साल पहले एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी जयकेश को अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो उमेश कुमार की अदालत ने 20 साल की कठोर कैद और 68 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, पीड़िता की मौसी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 13 साल की भांजी 7 जुलाई 2022 को सुबह 4:05 बजे गांव के ही रहने वाले जयकेश, पंकज और अवधेश के साथ मिलकर बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गई थी। वह अपने साथ कुछ जेवर और पांच हजार रुपये भी ले गई थी। 12 जुलाई 2022 को पुलिस ने लड़की को थाने बुलाया और पूछताछ की। लड़की ने बताया कि जयकेश ने उसे अपने मामा और मौसी को जान से मारने की धमकी दी थी और उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया। शासकीय अधिवक्ता राजेश उपाध्याय और कमलेश राय ने अदालत में गवाहों के बयान और सबूत पेश किए। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी जयकेश को दुष्कर्म का दोषी पाया और उसे 20 साल की कैद और 68 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। यह मामला न...

जौनपुर: पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति की संशोधित समय-सारिणी जारी

 जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्रों के लिए संशोधित समय-सारिणी जारी की है। यह समय-सारिणी संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 लखनऊ द्वारा जारी की गई है। यह समय-सारिणी दशमोत्तर कक्षाओं (11वीं-12वीं को छोड़कर) के छात्रों के लिए है। इस योजना का उद्देश्य अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में वित्तीय सहायता प्रदान करना है। संशोधित समय-सारिणी का विवरण: यहाँ दी गई तालिका में पहले दी गई तिथि पुरानी है और उसके बाद दी गई तिथि नई (संशोधित) है। गतिविधि पुरानी तिथि नई (संशोधित) तिथि शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने की कार्यवाही पूर्ण करना 31 दिसम्बर , 2024 तक 20 जनवरी , 2025 तक विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन 0...

जौनपुर में स्वामित्व योजना के तहत 44355 घरौनियों का वितरण: प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण

Image
  जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के अंतर्गत 28839 गांवों के 4092500 घरों के लिए डिजिटल घरौनी वितरण के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के साथ ही, जौनपुर में भी एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 44355 लाभार्थियों को घरौनी वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण श्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, नगरपालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम और संयुक्त मजिस्ट्रेट इशिता किशोर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और उनके भाषणों को सुना। राज्यमंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ दिलाई। राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनके घरों के मालिकाना हक का दस्तावेज, घर...

जौनपुर: खुटहन मुठभेड़ में घायल निसार की इलाज के दौरान मौत, मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

शाहगंज (जौनपुर)। बीते 22/23 नवंबर 2024 को थाना खुटहन क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल अभियुक्त निसार पुत्र जलालुद्दीन की इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर बीएचयू में मौत हो गई। निसार मारूफपुर, थाना खेतासराय का निवासी था। इस घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, उप जिला मजिस्ट्रेट शाहगंज को इस मामले की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। जांच के दौरान जनहित आदि से संबंधित किसी भी व्यक्ति को यदि कुछ कहना है या कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना है, तो वह 30 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उप जिलाधिकारी शाहगंज के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करा सकता है। यह घटना 22/23 नवंबर की रात को थाना खुटहन क्षेत्र में हुई थी, जब पुलिस और कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में निसार को गोली लगी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मजिस्ट्रीयल जां...

किन्नर ड्राइवर गोपाल विश्वकर्मा हत्या कांड का पर्दाफाश तीन शूटर व एक साज़िश साजिशकर्ता समेत चार गिरफ़्तार

Image
  जौनपुर । किन्नर के ड्राइवर गोपाल विश्वकर्मा हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन शूटर व एक साजिशकर्ता को हत्या में इस्तेमाल की पिस्टल, कारतूस व बाइक को बरामद करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया।  यह सनसनी खेज वारदात बीते दो जनवरी की शाम करीब छः बजे के आस पास मोहल्ला रशीदाबाद में ड्राइवर गोपाल विश्वकर्मा की मोटर साइकल सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा कर हत्या कर फरार हो गए थे इस सनसनी खेज वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी ।  सूचना मिलते ही मौके पर भरी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए थे और जांच पड़ताल शुरू कर दी थी इस घटना के जल्द खुलासा का आश्वासन देते हुए चार टीम गठित की थी इस वारदात के पीछे सोनी किन्नर की प्रॉपर्टी का मामला सामने आया पुलिस इसी एंगल पर काम कर रही थी ।  आज पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि किन्नरों की आमदनी के चलते दूसरे किन्नर के साथ रहने वाले बृजलाल प्रजापति उर्फ अंशु निवासी सराय ख्वाजा पिछले काफी दिनों से हत्या की साज़िश रच रहा था ।...

स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे जेसीआई के साथ सभी संस्थाएं स्वच्छता अभियान चलाएं: गिरीश चंद्र यादव

Image
जौनपुर:   जेसीआई जौनपुर के नव चयनित अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव और उनकी टीम ने नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में एक भव्य समारोह में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ लिया, 2024 के अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने चयनित अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव को शपथ दिलाई। तत्पश्चात चेयरपर्सन मीनू श्रीवास्तव सहित पूरी कार्यकारिणी को नीरज श्रीवास्तव ने पद की शपथ दिलाई कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने आराध्य देव को नमन करते हुए दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणेश वंदना आदिति श्रीवास्तव द्वारा किया गया। आस्था पाठ सचिव सतीश जायसवाल द्वारा पढा़ गया कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत नीरज श्रीवास्तव द्वारा अंग वस्त्र एवं मोती माला पहना कर किया गया ।           मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव,राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार,उत्तर प्रदेश सरकार ने जेसीआई टीम की सराहना एवं  सुभाषिश देते हुए संस्था के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किया, उन्होंने अपने युवा विभाग को जेसीआई के साथ समन्वय करने की बात कही, उन्होंने संस्था के साथ नशा उन्मूलन को जड़ से समाप्त करने की...

सद्भावना क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान का जोरदार स्वागत

Image
  जौनपुर: शिया इंटर कॉलेज में आयोजित एक विशेष समारोह में सद्भावना क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान का जोरदार स्वागत किया गया। कॉलेज के शिक्षकों ने उन्हें फूल माला पहना कर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य, डॉ. अलमदार नज़र ने कहा, “मोहम्मद रज़ा खान हमेशा से सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी इसी सक्रियता के चलते उन्हें सद्भावना क्लब का अध्यक्ष चुना गया है। हमें पूरा विश्वास है कि वे संस्था की प्रतिष्ठा को और ऊंचा उठाएंगे।” समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों ने रज़ा खान को माला पहनाकर बधाई दी और हर संभव उनके मदद का भरोसा दिलाया ।  रज़ा खान ने इस अवसर पर शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संस्था के लिए ईमानदारी से कार्य करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में उप प्रधानाचार्य ज़ाकिर वास्ती, एजाज मेहंदी, सैयद अमीर अहमद जैदी, मोहम्मद अब्बास, फैजान हसन, सय्यद साजिद अब्बास ज़ैदी, डॉ जमाल हैदर, मिर्ज़ा शमशाद हुसैन, सैयद ज़मीर अब्बास रिजवी, सैयद कुमैल हैदर, मोहम्मद आजम खान, मेहंदी हसन, सैय्यद वसी अहमद, ज़ुह...