Posts

Showing posts from December 12, 2024

मौसम के गिरते तापमान ने बढ़ाई ठंड और गलन यूपी के ये 50 जिले प्रभावित

Image
उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं के साथ ठंड की शुरूआत हो चुकी हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के लगभग 20 से ज्यादा जिलों में पाला पड़ने और अत्यधिक ठंड की चेतावनी जारी किया है। वहीं 50 जिलों में शीतलहर की चेतावनी है। बृहस्पतिवार को अयोध्या, बरेली, झांसी, गोरखपुर, बलिया और बहराइच आदि जिले सर्द हवाओं संग शीतलहर की चपेट में रहे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से शीतलहर के अगले तीन से चार दिन तक चलने और पारे में अभी और गिरावट के आसार हैं। इन इलाकों में है पाला पड़ने की संभावना देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर बस्ती कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाके शामिल है। आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर...

व्यावसायिक खेती से किषानो की आय होगी दुगुनी आएगी खुशहाली : जिलाधिकारी

Image
जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा गुरुवार को कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा में कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय विराट किसान मेला/गोष्ठी/प्रदर्शनी के दूसरे दिन  का आयोजन किया गया, इसमें कृषि विविधीकरण द्वारा किसानों की आय दूनी करने के उपाय, फार्मर रजिस्ट्री, प्राकृतिक खेती,विपणन व्यवस्था, मृदा स्वास्थ्य, रबी फसलों के बेहतर उत्पादन वाली तकनीकीयो एवं लाभकारी कृषि योजनाओं से विशेषज्ञों द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने तथा आय बढ़ाने हेतु सन्तुलित खेती के साथ - साथ पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, रेशम उत्पादन, मशरूम उत्पादन अति आवश्यक है ताकि कृषि विविधीकरण अपनाते हुए विभिन्न स्रोतों से अपनी आय में वृद्धि कर किसान अपनी समृद्धि कर कृषि का सतत विकास कर सकते है। उन्होंने बताया कि गाँवो में कैम्प लगाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है किसान सम्मान निधि के साथ अन्य...

13 दिसम्बर को निजीकरण विरोध दिवस मनाएंगे बिजली कर्मचारी, कर्मचारियों का जानिए क्या है आरोप

Image
यूपी में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर समस्त ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी और अभियंता 13 दिसंबर को निजीकरण विरोधी दिवस मनाएंगे। कार्यालय समय के उपरांत समस्त जनपदों, परियोजनाओं एवं राजधानी लखनऊ में सभा करेंगे। संघर्ष समिति का आरोप है कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन अनावश्यक तौर पर निजीकरण का निर्णय लेकर ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति का वातावरण बना दिया है। बिजली कर्मचारी शांतिपूर्वक बिजली व्यवस्था बेहतर बनाने में लगे हुए थे, लेकिन अब प्रबंधन इसे पटरी से उतार देने पर तुला हुआ है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, गिरीश पांडेय, महेन्द्र राय,सुहैल आबिद, पीके दीक्षित, राजेंद्र घिल्डियाल आदि ने संयुक्त बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के रहते हुए सबसे ज्यादा सुधार बिजली व्यवस्था में हो रहा है। बिजली कर्मचारी और अभियंता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बिजली व्यवस्था के सुधार में लगातार लगे हुए हैं, लेकिन पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने अचानक प्रदेश के 42 जनपदों में बिज...

कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी सस्ती दवाओं को विकसित करने में महत्वपूर्ण : डॉ. शैलेन्द्र अस्थाना

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह ‌पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के बॉयोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रो बायोलॉजी और एनवायर्नमेंटल साइंस विभाग द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन गुरुवार को किया गया। ट्रांसलेशनल हेल्थ एंड साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी,  गुरुग्राम हरियाणा के वरिष्ठ वैज्ञानिक   डॉक्टर शैलेंद्र अस्थाना ने कहा कि प्रोटीन के अध्ययन से कारगर एवं सस्ती दवा को विकसित किया जा सकता है जिससे विभिन्न प्रकार के असंचारी और संचारी बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता है । डॉ अस्थाना ने कहा कि महंगी एंटीबाडी कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में लाखों रूपये खर्च करने पड़ते है उसके विकल्प के तौर पर वे एंटीबाडी मिमिक्स  विकसित करने पर लगे है जिससे कैंसर जैसी बीमारी पर होने वाली भारी भरकम खर्च को कम करके 8 से 10 हजार रुपये पर लाया जा सकता है। विश्वविद्यालय की कुलपति   प्रोफेसर वंदना सिंह की प्रेरणा एवं विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष द्वारा विद्यार्थियों में शोध के प्रति आकर्षण विकसित हो, ऐसे  कार्यक्रमों के लिए सतत प्रय...

जौनपुर को केन्द्रीय विद्यालय मिलने पर प्रयास कर्ता राज्य मंत्री ने सीएम से मिलकर दी बधाई

Image
जौनपुर। जौनपुर सदर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय गिरीश चन्द्र यादव जी आज लखनऊ में मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी से मिल कर जौनपुर के (सिद्दीकपुर) प्रयागीपुर केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति दिलाने हेतु जौनपुर की जनता की तरफ से आभार प्रकट किया। साथ ही साथ ग्राम कबीरुद्दीनपुर पो. सरेमू थाना गौराबादशाहपुर के ताईक्वांडो खिलाड़ी स्व. अनुराग यादव की गला काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी स्व. अनुराग यादव के परिवार को  एवं ग्राम लपरी तहसील शाहगंज के स्व. सत्यम बिन्द के परिवार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने के सम्बन्ध में अनुरोध किया, जिसके लिए मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आश्वस्त किया गया।

गोविन्द से भी बढ़कर है गीता---प्रोफेसर पाण्डेय

Image
जौनपुर।गीता जयंती के अवसर पर गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर के संस्कृत विभाग में प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विचारगोष्ठी आयोजित हुई। विश्वविद्यालय की चल रही सेमेस्टर परीक्षा  के कारण संक्षिप्त किये गये गीताजयंती के अवसर पर आयोजित ज्ञानयज्ञ में  प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि आज से लगभग 5हजार वर्ष पूर्व मोक्षदा एकादशी के दिन भारतीय संस्कृति के महानायक लीलापुरुषोतम भगवान् श्रीकृष्ण ने कुरूक्षेत्र में विषादग्रस्त अर्जुन को जो कर्तव्योपदेश दिया था, वह श्रीमद्भगवद्गीता और संक्षेप में  गीता नाम से प्रख्यात हुआ। विश्व के इस सर्वश्रेष्ठ दर्शन का संसार के शीर्ष चिंतकों, विद्वानों, दार्शनिकों और वैज्ञानिकों ने मुक्तकंठ से गुणगान करते हुए सार्वभौम और सार्वकालिक गीताशास्र को मानवमात्र का अमूल्य धरोहर माना है, जिसके कुल 18 अध्यायों और 700 श्लोकों में समग्र जीवन दर्शन प्रस्तुत किया गया है। शंकराचार्य,महात्मा गांधी,अमेरिकन संत थोरो आदि के द्वारा माता के रुप में स्वीकृत व पूजित सुगीता गीता को भारत के प्रधानमंत्री मोदी...

पुलिस ने चोर के पैर में मारी गोली गिरफ्तार कर भेज दिया जेल, जानें क्या है कहांनी

Image
जौनपुर। जनपद की थाना लाइनबाजार एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित कजगांव स्थित अन्डर पास के निकट एक मुठभेड़ में एक शातिर चोर के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने एवं उसके कब्जे से 01 तमंचा 0.315 बोर व 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस एवं चोरी के बेचे हुए सामान से प्राप्त धनराशि रुपए 28,520 नकद बरामद करने का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डॉ0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्र0नि0 थाना लाइन बाजार सतीश कुमार सिंह एवं प्र0नि0 थाना कोतवाली, मिथिलेश कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम द्वारा मुअसं- 523/24 धारा- 331(4)/305 बी0एन0एस0 थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर, बरामदगी 18,970 रु0 नकद सम्बन्धित मुअसं- 362/24 धारा-331(4)/305 बी0एन0एस0  थाना जलालपुर जनपद जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त राजकुमार बेनवंशी पुत्र चनिका निवासी बरही कला थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र लगभग 40 वर्ष को थाना लाइन बाजार जौनपुर से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उसके पास उपर...

अब जौनपुर में चायनीज मंझा बिक्रेताओ की खैर नहीं चलेगा अभियान, पकड़े जाने पर जाएंगे जेल डीएम का शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में डीएम दिनेश चंद्र सिंह ने शख्त अल्फाज में कहा कि जनपद में चायनीज मंझा के बिक्रेता स्वयं मंझा बेचना बन्द कर दे क्योंकि यह जन मानस के लिए जान लेवा साबित हो रहा है। पुलिस और जिम्मेदार विभागो को निर्देश दिया कि चायनीज मंझा बिक्रेताओ के खिलाफ अभियान चला कर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओ में विधिक कार्यवाई करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजे। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित अधिकारीगण आगामी महाकुंभ के दृष्टिगत सभी प्रकार की व्यवस्थाएं जैसे सड़क, प्रकाश व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने व्यापार मंडल के सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारियों से भी सहयोग करने की अपील की है।  जनपद में संचालित ई-रिक्शा को सड़क पर जाम का कारण मानते हुए इ रिक्शा से संबंधित रूट डाइवर्जन, रूट प्लान व्यवस्था आदि को व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी  नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देशित किया कि व्यापारियों को जागरूक किया जाए कि बिक्री के दौरान वे सड़कों पर अतिक्रमण...

बंगलूरू में आईटी इंजीनियर के आत्महत्या की घटना बनी हाई प्रोफाइल जौनपुर में घर छोड़कर फरार हुए ससुराल जन चर्चाएं तेज

Image
निकिता के मायके में लगा ताला परिजन फरार  मैरेज ब्यूरो ने कराई थी निकिता और अतुल की शादी  जौनपुर। बंगलूरू में आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या की कहांनी अब इतनी हाई प्रोफाइल हो गई है कि घटाना वायरल होने के बाद लगातार जनपद में चर्चाए हो रही है। लोग घटना के सच की कहांनी जानने को बेताब है उसके परिजनो से मिलने लेकर मुकदमा देख रहे अधिवक्ताओ से सम्पर्क साध रहे है। ऐसे में अतुल के अधिवक्ता दिनेश चन्द मिश्रा से बात की और पूरे मामले की जानकारी ली। अतुल के अधिवक्ता मुताबिक, निकिता ने अतुल पर एक महिला से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था।  इस आशय का हलफनामा भी कोर्ट में दिया था। इससे अतुल टूट गया था। वह बेटे से मिलने के लिए तरसता था। इसका जिक्र कई बार अपने अर्जी में किया है, लेकिन बेटे से नहीं मिल सका। सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लग गई थी। इससे तनाव में आ गया। दबाव नहीं झेल पाया और जान दे दी। यहां बता दें कि बिहार के मुजफ्फपुर जिले के वैनी पूसा रोड निवासी अतुल की शादी मैरेज ब्यूरो के जरिए तय होने के पश्चात 26 अप्रैल 2019 को जौनपुर निवासी निकिता स...