Posts

Showing posts from December 11, 2024

बंगलूरू में आत्महत्या के पहले इन्जीनियर के सुसाइड नोट को खारिज करते है पत्नी के मायके के लोग

Image
जौनपुर। बंगलूरू में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के द्वारा आत्महत्या के पहले अपने ससुराल वालो एवं जज पर 23 पेज के लिखे सुसाइड नोट के बाबत मृतक अतुल सुभाष के जौनपुर स्थित ससुराल में पत्नी निकिता सिंघानिया परिवार सुरेंद्र सिंघानिया चचेरे पट्टीदार से बात करने पर उन्होंने मृतक अतुल सुभाष के आरोप को खारिज करते हुए बताया कि लगभग पांच साल पहले निकिता और अतुल की शादी हुई थी। शादी के बाद से दोनो बंगलूरू में रहते थे।  वहीं पर नौकरी करते थे। शादी के बाद से ही अतुल सुभाष निकिता को मारते पीटते रहे इसी बीच इन दोनो से एक पुत्र भी पैदा हो गया था। विगत लगभग दो साल से निकिता अतुल से डायबोर्स चाहती थी और इसी के मद्देनजर अपने मायके यानी जौनपुर की अदालत में तीन चार मुकदमा कर दिया था। दोनो के बीच विवाद के कारण निकिता भरण पोषण चाहती थी और अतुल देने के पक्ष में नहीं थे। जौनपुर की अदालत में लगातार तारिखे पड़ रही थी न्यायालय मामले की सुनवाई तेज कर दी थी मुकदमो की पैरवी से परेशान होकर एवं खुद को आरोपो के जाल में फंसता देख कर अतुल ने आत्महत्या कर लिया। हलांकि आत्...

एक गो तस्कर पुलिस की गोली का हुआ शिकार, मुठभेड़ में हो गय लंगड़ा

Image
जौनपुर। सरायख्वाजा व खेतासराय थानों की पुलिस ने मंगलवार शाम सोंगर-भदेठी सीमा के पास मुठभेड़ में एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगी। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस व एक कारतूस बरामद किया। मंगलवार की शाम करीब छह बजे खेतासराय थाने के प्रभारी अपनी टीम के साथ सोंगर (आजमगढ़) बॉर्डर पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। सुपर स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो लोगों को आते देख पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और मानीकला की ओर भागने लगे। उधर सरायख्वाजा थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला। बदमाश घिरने लगे तो अपनी बाइक सड़क पर छोड़ दी और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, इससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल बदमाश की पहचान दिलशाद निवासी रानीमऊ, थाना खेतासराय, जौनपुर के रूप में हुई है। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पक...

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसम्बर से शुरू इस नौ अध्यादेश पर लग सकती है मुहर

Image
16 दिसंबर से शुरू हो रही विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। महाकुंभ पर केंद्रित अनुपूरक बजट का आकार 12 से 15 हजार करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है।सत्र के पहल दिन औपचारिक कार्य जैसे अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा और विधायी कार्य निपटाए जाएंगे।17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया होगा। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी, जिसके बाद उसे पारित किया जाएगा। वहीं 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे। कार्यक्रम के मुताबिक 20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा। अनुपूरक बजट का मुख्य हिस्सा महाकुंभ के लिए परिवहन विभाग, नगर विकास विभाग सहित कुंभ से जुड़े अन्य विभागों को आवंटित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त औद्योगिक विकास और एमएसएमई को भी बजट में हिस्सा दिया जाएगा।अभी विभागों के पास पूर्व में आवंटित बजट ही काफी बचा है।  इसके अलावा भारत सरकार से भी अनुदान, वित्त आयोग सहित अन्य मदों से धन आ रहा है। लगभग 2.34 लाख करोड़ रुपये मार्च तक केंद्र से मिलना है। फरवरी के दूसरे हफ्ते में पूर्ण बजट आना...