Posts

Showing posts from December 8, 2024

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

Image
शासन ने 8 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। उप आवास आयुक्त, आवास विकास परिषद अजय नारायण सिंह को अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) आगरा के पद पर भेजा है। बलिया के सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी को अयोध्या का एडीएम, कानून-व्यवस्था बनाया गया है। अमित कुमार भारतीय अपर नगर आयुक्त कानपुर नगर को एडीएम (सिविल सप्लाई) वाराणसी, अजय कुमार अम्बष्ट उप आवास आयुक्त मेरठ को मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर, अजीत परेश एडीएम (न्यायिक) पीलीभीत को सीआरओ वाराणसी, पंकज वर्मा एसडीएम चित्रकूट को नगर मजिस्ट्रेट गोंडा और सतीश कुमार कुशवाहा एसडीएम आगरा को एडीएम (न्यायिक) संभल बनाया गया है। शिवानी सिंह डीडी बाल विकास पुष्टाहार को राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है।

जीवन में अंधकार दूर करता है आदर्श और सत्संग धूमधाम से मना श्रीश्री ठाकुर का जन्मोत्सव

Image
जौनपुर। परम प्रेममय श्रीश्री ठाकुर अनुकूल जी का 137 वां जन्म महोत्सव सत्संग बिहार कमलानगर के तत्वावधान में 08 दिसम्बर रविवार को बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सुबह विशाल शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें हजारो  लोगो ने भागीदारी किया। धर्मसभा में विभिन्न प्रान्त और जनपदों से आये वक्ताओं ने कहा कि बिना ईष्ट और सदगुरू के अच्छा मानव बनना संभव नहीं है। जब तक व्यक्ति के जीवन में आदर्श नहीं रहेगा वह सुमार्ग पर नहीं चल पायेगा और उसके जीवन से अंधकार दूर नहीं होगा। वक्ताओ ने कहा कि यजन याजन , याजन और ईष्टभृत्ति के माध्यम से जीवन जीवन को नियंत्रित करने में सफलता मिलती है। इसके पूर्व सवेरे साढ़े चार बजे से वेद मांगलिकी शहनाई से महोत्सव आरंभ होकर ऊषा कीर्तन, धर्मग्रन्थ पाठ एवं भजन हुआ। तत्पश्चात शोभा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया।खइस दौरान जय राधे राधे कृष्ण कृष्ण से पूरा बाजार गुंजायमान हो गया। दोपहर में मेडिकल कैम्प में सैकडों लोग लाभान्वित हुए। इसके बाद धर्म सभा में वक्ताओं ने कहा कि सत्संग और श्रीश्री ठाकुर पर विश्वास करने स...

भारत पोलियों मुक्त घोषित है लेकिन पड़ोसी देशो की स्थिति देखकर पोलियो से बचाव की सतर्कता बरती जा रही है- डाॅ नरेंद्र सिंह

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार 08  दिसम्बर को लायन्स क्लब  मेन के तत्वावधान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए शिविर लगाया गया। शहर के ऊर्दू बाज़ार स्थित सत्या निवास पर शिविर आयोजित किया गया। जहां पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।  बता दें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा नरेंद्र सिंह संयोजक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा मदन मोहन वर्मा व डिस्ट्रिक्ट मोबिलाइजेशन कोआर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर बूथ का शुभारंभ किया। बूथ पर लगभग 146 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई।  इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा नरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त है। फिर भी पड़ोसी देशो में पाए गए पोलियो के केसों को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीमावर्ती देशों में हो रहे इन प्रकरणों से भारत देश में इसके प्रसार की आशंका है इस स्थिति में विद्यमान चुनौती को देखते हुए नियमित टीकाकरण व पोलियो की खुराक ज़रूरी है। उन्होंने बताया ...

पुलिस बेखबर,चोरो की चांदी एक रात में चटकाये छह दुकानो के ताले, व्यापारियों में दहशत,घेरा थाना

Image
जौनपुर। जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। लगभग आये दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है पुलिस है कि बेखबर केवल कागजी गस्त पर रहती है। बीती रात चोरों ने एक ही रात में छह दुकानो में ताले और शटर तोड़कर सारा सामान समेट ले गए। चोरों ने दो अन्य और दुकानों के ताले तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन समयाभाव के कारण असफल रहे। मिली खबर के मुताबिक थाना क्षेत्र के ठेंगहां (मंगलानगर) बाजार में बीती रात चोरों ने आधा दर्जन दुकानों को निशाना बनाया, जिसमें योगेश मिश्रा ठेंगहां निवासी एग्री जंक्सन इफको सेंटर का शटर तोड़कर एक लाख 32 हजार नगदी समेत खाद बीज, दीपक मिश्रा शिवा इंटरप्राइजेज सहज जनसेवा केंद्र में शटर तोड़ बैटरी इन्वर्टर समेत इण्टरनेट की मशीन, हजारो रुपये नकदी व अन्य कागजात की चोरी कर ले गए। इसी क्रम में ठेंगहा निवासी रतन मिश्रा की आटा चक्की के गल्ला बाॅक्स और पेटी तोड़ चोरों ने नगदी 14 हजार गायब रुपये गायब कर दिए। उसी कारखाने पर काम करने वाला गांव का ही सब्जी व्यापारी अमृतलाल गौतम ने स्टील गुल्लक में 12 हजार रुपये छिपा कर...

अशोका इंस्टीट्यूट में छात्रो को दी जाएगी ड्रोन टेक्नोलॉजी की शिक्षा

Image
जनपद वाराणसी के पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में जल्द ही ड्रोन टेक्नोलॉजी का लाभ छात्रों को मिलने जा रहा है । इसके लिए अशोका इंस्टीट्यूट ने चेन्नई की ड्रोन कंपनी  गरुण एअरोस्पेस लिमिटेड के साथ अनुबंध किया । ड्रोन एकेडमी के हेड डॉ0 जी मारुति यादव और सीनियर एसोसिएट डा0 एस अरविंद सीनी और अशोका इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किया है । यह जानकारी अशोका इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डॉ0 अमित मौर्य, डायरेक्टर डॉ0 सारिका श्रीवास्तव ने दी । ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट के ओपी शर्मा ने कहा छात्रों के लिए जॉब के नए अवसर मिलेंगे ।  अशोका इंस्टीट्यूट छात्रों को ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रमाण पत्र प्रदान करेगा साथ ही छात्रों के लिए माईनर डिग्री के लिए शिक्षा कोर्स प्रारंभ किया जाएगा । पूर्वांचल के युवा आने वाले समय में इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से ड्रोन का उद्योग स्थापित कर सकते हैं। इन दिनों विश्व में ड्रोन का बाजार काफी तेजी से बढ रहा है । गरुण एयरोस्पेस भारत का ड्रोन यूनिकार्न, स्टार्ट अ...

भीषण सड़क हादसा: पिकअप खड़ी ट्रक में पीछे से घुसी दो की मौत दो गंभीर रूप से घायल उपचार जारी

Image
यूपी के अमेठी में रविवार को प्रातःकाल भीषण हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार पिकअप हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायलो को उपचार के लिए पीएचसी पर भेजवाते हुए विधिक कार्रवाई की है। हादसा मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कपूरचंदपुर गांव के पास हुआ। यहां प्रातःकाल हाईवे पर खड़े खराब ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप पीछे से घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप पर बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ विवेक सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पिकअप से ड्राइवर और क्लीनर को निकलवाकर पीएचसी पहुंचाया। वहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान असगर अली पुत्र अमीरुद्दीन (40) निवासी मजरुआ, थाना हरगांव, सीतापुर और साजिद पुत्र अज्ञात के रूप में हुई है। जबकि, घायल राज...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें:आज से बनारस - नई दिल्ली सहित 28 ट्रेनें रहेगी निरस्त, वंदे भारत का बदला रूट, जानें पूरी जानकारी

Image
झूंसी-प्रयागराज रामबाग खंड में दोहरीकरण को लेकर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 8 से 12 दिसंबर तक बनारस-नई दिल्ली समेत 28 ट्रेनें निरस्त है। वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि कुछ ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर शार्ट टर्मिनेट और ऑरिजनेट होंगी। 8 से 12 दिसंबर तक 12581/82 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22581/82 बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस और 14005/06 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, 12561/62 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12945/46 वेरावल-बनारस एक्सप्रेस और 12791/92 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, 22131/32 पुणे-बनारस एक्सप्रेस, 20933/34 उधना-दानापुर एक्सप्रेस निरस्त है। 13345/46 सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त, 05169/05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त, 05137/38 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल निरस्त, 05173 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त, 05196 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। 01027 दाद...

पश्चिमी विक्षोभ का असर आज से होगा शुरू दो दिन चलेगा, गिरेगा पारा बढ़ेगी ठंड, जानिए कहां बरसात की है सम्भावना

Image
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर बढ़ रहे एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार और सोमवार को तराई व पूर्वी उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी संग हल्की बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही दिन के पारे में 2 डिग्री तक की गिरावट से ठंड में इजाफा होगा। शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सुबह-शाम की हवा में सिहरन महसूस की गई। धूप की तपिश भी गायब दिखी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है इस बदलाव के असर से तात्कालिक रूप से रात के पारे में अगले दो से तीन दिन में 2 से 3 डिग्री तक के उछाल की संभावना है। मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद फिर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। इसके असर से बुधवार के बाद तराई और पूर्वांचल में घना कोहरा देखने को मिलेगा। शनिवार को प्रयागराज में सर्वाधिक 29.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं उरई में 29 डिग्री और वाराणसी में अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो मेरठ में सबसे कम...