Posts

Showing posts from December 2, 2024

स्कूली बच्चो को लेकर जा रही बोलेरो ने कार में मारी टक्कर, आधा दर्जन बच्चे घायल, उपचार जारी,पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जौनपुर आजमगढ़ की सीमा पर स्थित जिवली पेट्रोल पंप के पास आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र स्थित जौनपुर- आजमगढ़ हाईवे पर आज सोमवार को स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो एवं कार के बीच पीछे से टक्कर हो गई। इस घटना में बोलेरो का चालक और उसमें सवार बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। स्कूल प्रबंधक द्वारा दूसरे वाहन से बच्चों को इलाज के लिए जौनपुर अस्पताल भेजा गया।  जानकारी के अनुसार महाजन चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल बरदह की बोलेरो जिवली, सकारामऊ और पिलखुआ गांव के लगभग 20 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही बोलेरो जीवली स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची, आगे जा रही स्विफ्ट डिजायर कार में पीछे से टकरा गई।  इस घटना में सकारामऊ निवासी कक्षा 6 के छात्र राजवंत (10), कक्षा 8 की एंजल (12), कक्षा 4 की पीहू (09) समेत अन्य बच्चे और बोलेरो चालक घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी होते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों की मदद से बच्चों को बोलेरो से निकाला गया। इसके बाद स्...

हाथ पैर बांध कर युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराते हुए छानबीन में जुटी

Image
युवक का शव खेत में पड़ा मिला है। युवक के हाथ और मुंह को बांधा गया। उसकी गर्दन रेती और पहचान छिपाने के लिए चेहरे को जला दिया गया। थाना छर्रा के अतरौली रोड़ स्थित गुप्ता मोड़ के निकट हबीबपुर बंबा के पास खेत में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गई है।  2 दिसंबर की सुबह लगभग 11 बजे खेत में शव पड़ा देख ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर सीओ छर्रा महेश कुमार एवं थाना कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच करते हुए शव की शिनाख्त हेतु ग्रामीणों को बुलाकर पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं मिली। सूचना पर एसपीआरए मुकेश चन्द्र उत्तम, एएसपी अरीबा नोमान, एसडीएम अतरौली साहिल कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस शव की हालत देखकर ह...

जानिए आखिर डीएम जौनपुर ने खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर को क्यों डांट-फटकार लगायी

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कार्यालय परिसर में सीमा स्तम्भ रखे गये थे जिन्हें 15 नवम्बर 2024 तक राजस्व परिषद के निर्देश के क्रम में गांव की सीमाओं पर आवश्यकतानुसार तथा जहॉ सीमा स्तम्भ क्षतिग्रस्त हो गये थे वहां लगाये जाने थे, लेकिन अब तक नही लगाये जाने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी केराकत और खण्ड विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए 03 दिवस के भीतर सभी सीमा स्तम्भ लगवाने के निर्देश दिये और जियो टैग फोटो पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए। फैमिली आईडी में कम प्रगति पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की और प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थिति पंजीका तथा निरीक्षण पंजीका का भी अवलोकन किया। निरीक्षण पंजीका के अवलोकन के दौरान नियमित निरीक्षण नही होना पाये जाने पर नाराजगी व्यक्ति करते हुए निर्देश दिया कि जिला स्तरीय अधिकारी 15 दिन के भीतर निरीक्षण...