Posts

Showing posts from December 1, 2024

सड़क दुर्घटना: बहन की शादी से चन्द घन्टे पहले उठ गयी भाई की अर्थी, जानिए कैसे हुआ हादसा

Image
बहन की शादी के लिए मटर खरीदने गए एक छात्र को बेकाबू डंपर ने कुचल दिया। इसके बाद बाइक समेत छात्र को करीब 100 मीटर तक घसीट ले गया। इसके चलते छात्र का सिर धड़ से अलग हो गया। बाइक सवार उसका साथी भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। शादी के दिन छात्र की मौत से परिवार गम और गुस्से में डूब गए। घटना से नाराज लोगों ने रास्ता जाम करने की कोशिश, लेकिन पुलिस ने समझाकर शांत कराया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया और और फरार चालक की तलाश कर रही है। उधर, छात्र की दर्दनाक मौत से फूफा के घरवालों और रिश्तेदारों की आंख नम रहीं। बताया गया है कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के मवैया निवासी 21 वर्षीय अशंधर इंटर का छात्र था। वह अपने पिता ज्ञानधर के साथ किराए की दुकान में हाथ बंटाता था। अंशधर की फुफेरी बहन की शादी शनिवार रात मेवा लाल की बगिया स्थित एक गेस्ट हाउस से थी। दिन में बारातियों के लिए खाने का इंतजाम किया जा रहा था। इसी के लिए अंशधर अपने साथी बच्चा के साथ बाइक से मटर खरीदने के लिए छिवकी पुलिस चौकी के पास गया था। मटर खरीदकर वापस लौटते वक्त जब ...

जानिए आखिर पति ने अपने पत्नी के खिलाफ क्यों दर्ज कराई है एफआईआर

Image
जनपद आजमगढ़ के थाना बरदह में एक पति ने अपने पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसकी पत्नी फोन से किसी से बात करते समय बोली कि वो कुछ दिनों का मेहमान है मैं उसके खाने में थोड़ा-थोड़ा जहर रोज डालती हूं। वह अब बीमार रहता है और अपनी दवा लेने गया है। उसके मरने के बाद उसकी सारी प्रापर्टी हमारी हो जाएगी। फिर मैं सब बेचकर चली आऊंगी। खबर है कि बरदह थाना क्षेत्र के भैंसकुर गांव निवासी सत्येंद्र राय के पिता की मृत्यु बाल्यावस्था के समय हो गई थी। वहीं, माता की भी मृत्यु करीब 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है। सत्येंद्र राय का पालन-पोषण उसके रिश्तेदारों द्वारा किया गया। वह कुछ दिन पढ़ाई करने के बाद छोड़ दिया। इसके बाद पांच बीघा खेत में खेती कर अपना गुजर बसर कर रहा था। कुछ लोगों द्वारा साजिश के तहत उसकी शादी तहबरपुर के एक गांव में 26 फरवरी 2024 को करा दी गई। विवाह होने के बाद उसकी पत्नी जब घर आई तो वह पति को मारती-पिटती थी। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी किसी और से घंटों बात करती थी। पूछने पर कोई जवाब नहीं देती थी। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी खाने में कुछ मिला...

भारत भ्रमण पर आये कम्बोडिया के बौद्ध पर्यटक भीषण सड़क हादसे में हुए घायल उपचार जारी

Image
प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर कोखराज में ओवरटेक करने के चक्कर बौद्ध धर्म के अनुयाइयों की टूरिस्ट बस रोड रोलर से टकरा गई। हादसे में दर्जन भर से अधिक बौद्ध पर्यटक घायल हो गए। हादसा दिन में करीब ढाई बजे हुआ। सभी घायल कंबोडिया के हैं और भारत भ्रमण के दौरान कौशाम्बी बौद्ध स्थल का दर्शन करने के लिए जा रहे थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोखराज थाना क्षेत्र में दिल्ली से कौशाम्बी भ्रमण पर आए बौद्ध श्रद्धालुओं की टूरिस्ट गाड़ी नेशनल हाईवे पर चल रहे रोड रोलर से टकरा गई। हादसे में दर्जन भर टूरिस्ट घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल में इलाज कराया और अपनी गाड़ी से गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की। इस दौरान कोई भी श्रद्धालु गंभीर घायल नहीं हुआ। घटना कोखराज थाना के पास की नेशनल हाईवे की है, जहां दिल्ली से चलकर कौशाम्बी जिले के बौद्ध स्थलों के भ्रमण के लिए बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं का एक जत्था एक टूरिस्ट बस और एक टूरिस्ट गाड़ी से जा रहा था। जैसे ही वह कोखराज थाना के पास पहुंचे उनकी टूरिस्ट...

सामाजिक विसंगतियों को दूर करने में जौनपुर प्रेस क्लब के तमाम साहित्य कार्यक्रमों की है महत्वपूर्ण भूमिका - गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कवियों का लगा जमावड़ा जौनपुर। जनपद में जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में होटल रिवर व्यू की पीहू हाल में आयोजित कवि सम्मेलन समारोह के उद्घाटन सत्र के दौरान उपस्थित समस्त अतिथियों एवं पत्रकार तथा कवियों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने कहा कि जौनपुर प्रेस क्लब लगातार समाजिक विसंगतियों को दूर करने के लिए पत्रकारिता के साथ साथ साहित्यिक कार्यक्रम कर रहा है इसलिए जौनपुर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कवि सम्मेलन जैसा कार्यक्रम केवल कविता पाठ तक सीमित नहीं होता है बल्कि समाजिक विसंगतियों को दूर करते हुए एक नई दिशा प्रदान करता है। कवि सम्मेलन में कवियों के भाव को समझने की जरूरत है। उसे अपने जीवन में उतार कर हम विकास के पथ पर अग्रसर हो सकते है। पत्रकार समाज के लोगो द्वारा समाजिक कार्यक्रमो में रूचि लेने का काम आज की युवा पीढ़ी कर रही है। इसलिए आज भार...

भीषण सड़क हादसे में पांच मौते,किसी का उजड़ा सुहाग,तो किसी का बुझा चिराग,चार गांव में मातमी सन्नाटा

Image
जनपद श्रावस्ती में यातायात नियमों की अनदेखी व चालकों की लापरवाही ने शनिवार पांच की जान ले ली। हादसे में किसी ने बेटा खोया, किसी ने भाई तो किसी ने पति और पिता। पांच मौत के बाद चार गांवों में सन्नाटा पसर गया है। घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर रवाना हो गए। अपनों के खोने के गम में लोग बदहवास नजर आ रहे थे। रविवार को इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।  इकौना के जयचंद पुर कटघरा के मजरा पांडेयपुरवा निवासी लल्लन के पिता सूबेदार की तबीयत खराब है। शनिवार को वह पिता की दवा व कृषि बीज आदि लेने के लिए वह पिता के साथ टैंपो से इकौना के लिए निकले थे। शाम जल्दी घर लौटने का वादा कर घर से निकले लल्लन कभी न लौटने वाले सफर पर चले गए। मौत की सूचना के बाद जहां परिजन अस्पताल की ओर तो ग्रामीण उनके घर सांत्वना देने दौड़ पड़े। घटना में सूबेदार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। गिलौला थाना क्षेत्र मोहम्मदापुर निवासी अयोध्या प्रसाद के घर में सन्नाटा था। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि उनका मुकदमा इकौना तहसील में विचाराधीन है। शनिवार सुबह वह अपने मुकदमे की पैरवी के लिए घर से निकले थे...

आईजी ने जौनपुर में बढ़ते अपराध पर पुलिस जनो को लगाई फटकार,अंकुश लगाने के लिए दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। शनिवार को वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता शाहगंज थाने पर निरीक्षण के दौरान जिले के पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। शाहगंज - कोतवाली परिसर में शनिवार को पहुंचे वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान सर्किल में हो रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पुलिस को असफल बताते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि हफ्ते में दो दिन एडीसनल एसपी कोतवाली परिसर में पांच घंटे बैठकर फरियादियों की समस्या सुनकर उसका समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग होती तो अपराधिक घटनाएं कम होती। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार की सुबह आईजी मोहित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के साथ पहुंचे। जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद आईजी ने सर्किल के सभी थानाध्यक्षों से एक- एक करके क्षेत्र में घटित हो रही घटनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उनकी जांच की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी हासिल किया।  सर्किल क्षेत्र में हो रहे बड़े...