Posts

Showing posts from November 29, 2024

पत्नी ने धारदार हथियार से अपने पति की कर दिया हत्या अब पहुंच गई जेल जानिए हत्या का कारण

Image
जनपद प्रयागराज स्थित कोरांव थाना क्षेत्र के चमनगंज मोहल्ले में बीती रात पत्नी ने धारदार हथियार से वार कर पति की हत्या कर दी। महिला ने बहुत ही बेरहमी के साथ पति की हत्या की। उसके ऊपर तब तक वार किया जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है।  कपूरीपुर बढ़ैया गांव निवासी राम उजागिर (43) पुत्र राम सूरत की पत्नी सीमा देवी अपने दो बच्चों के साथ कोरांव बाजार के चमनगंज मोहल्ले में रहती थी। यह उसका स्वयं का मकान था। यहीं रहकर वह बच्चों को पढ़ाती थी। बृहस्पतिवार की शाम को उसने फोन कर अपने पति को कमरे पर आने के लिए कहा। आरोप है कि पति जैसे ही कमरे पर पहुंचा कि पहले से ही घात लगाकर बैठी पत्नी ने उसके ऊपर धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया। घटना के चलते बच्चे दहशत में आ गए और वह कूलर के पीछे छिप गए। शोर गुल सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर...

दहेज हत्या के आरोप में जेल में बन्द विचाराधीन बन्दी ने लगाई फांसी मचा हड़कंप

Image
दहेज हत्या के मामले में जेल में बंद विचाराधीन एक बंदी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। खबर जैसे ही जेल प्रशासन को लगी अफरा तफरी मच गई। सदर थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम जानकारी पाकर जेल पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। वारिस रायनी (28) पुत्र आरिफ रायनी निवासी गांव कंचना थाना मोहनगंज जिला अमेठी दहेज हत्या के मामले में पिछले पांच साल से विचाराधीन कैदी के रूप में रायबरेली जेल में बंद था। बृहस्पतिवार शाम को जेल में बने टेलीफोन बूथ से उसने अपने पिता से बातचीत की। जिसके बाद वह अस्पताल के पीछे बागवानी ग्राउंड में चला गया। वहीं पर रात में गमछे से नीम की डाली पर फंदे से शव लटका मिला। मामले में जेल प्रशासन का कहना है कि जब शाम को बैरक के अंदर जाने के बाद कैदियों की गिनती की गई तो पता चला कि एक कैदी लापता है।उसे खोजा गया तो उसका शव नीम के पेड़ से लटका मिला।  मामले की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। शव का परीक्षण करके उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। मृतक के परिजनों को ...

पंकज राजभर के हत्यारे गिरफ्तार भेजे गए जेल

Image
  जौनपुर। थाना जलालपुर क्षेत्र मकरा गांव में शराब के ठेके पर विगत 26 नवंबर को मारपीट कर पंकज राजभर के तीन हत्यारो को आज 29 नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना- जलालपुर के अनुसार पुलिस टीम के क्षेत्र में बदमाशो की तलाश में मामूर थी कि मु0अ0सं0 358/24 धारा 103(1), 3(5), 115(2) बीएनएस के नामजद/वांछित अभियुक्तगण 1- अभिषेक सिंह उर्फ छोटू पुत्र दिनेश सिंह 2- रोहित कुमार सिंह पुत्र नरसिंह बहादुर नि0गण ग्राम रेहटी थाना जलालपुर जौनपुर  3- अविनाश सिंह पुत्र अशोक सिंह नि0ग्राम लोहगाजर थाना जलालपुर जौनपुर को सूचना के आधार पर कस्बा जलालपुर से गिरफ्तार कर नियमानुसार बकायदा बाजाफ्ता हिरासत पुलिस मे लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक अदद कार स्वीफ्ट यू0पी0 62 सी0यू0 2777(काला रंग) की बरामद की गयी, बाद बरामदगी व गिरफ्तारी के पश्चात नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।