जौनपुर की जनता के लिए अच्छी खबर मंत्री गिरीश चन्द यादव के प्रयास से अब जौनपुर जंक्शन पर रुकेगी अमृतसर टाटानगर ट्रेन
जौनपुर। जनपद वासियों को मिलने जा रही है एक और नई सौगात अब आप सीधे जौनपुर से अमृतसर व टाटानगर जा सकते है। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव जी के अथक प्रयास से भारत सरकार के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस की जौनपुर जंक्शन पर ठहराव की स्वीकृति प्रदान कर दी है। गाड़ी स. 18103 जो टाटानगर से वाराणसी, जौनपुर होते हुए अमृतसर जाती हैं। और गाड़ी स.18104 जो अमृतसर से अयोध्या, जौनपुर होते हुए टाटानगर जाती हैं। लेकिन इन दोनों ट्रेनों ठहराव जौनपुर जंक्शन पर नहीं था। जनपद वासियों को अमृतसर जाने के लिए और टाटानगर जाने के लिए अगल-बगल के जनपदो से ट्रेन पकड़ना पड़ता था। क्योंकि जौनपुर जनपद से कोई ट्रेन सीधे अमृतसर और टाटानगर की नहीं थी। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय गिरीश चन्द्र यादव जी ने बाघ एक्सप्रेस के जौनपुर जंक्शन पर ठहराव के लिए 14 जुलाई 2024 को रेल मंत्री भारत सरकार माननीय अश्विनी वैष्णव जी से मिलकर आग्रह किया था कि बाघ एक्सप्रेस का ठहराव...