Posts

Showing posts from November 26, 2024

परिषदीय विद्यालयों में होने वाली निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (नैट) परीक्षा 27 व 28 नवम्बर को प्रशासन ने की नकल विहीन परीक्षा की तैयारी

Image
जौनपुर। जनपद जौनपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय/के0जी0वी0बी0 विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (नैट) परीक्षा दिनांक 27 व 28 नवम्बर, 2024 को आयोजित की जायेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जनपद जौनपुर में निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (नैट) परीक्षा, बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय/के0जी0वी0बी0 विद्यालयों में दिनांक 27 नवम्बर, 2024 को कक्षा 01 से 03 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की एवं दिनांक 28 नवम्बर, 2024 को कक्षा 04 से 08 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की आयोजित की जायेगी। गणित एवं भाषा में अपेक्षित अधिगम स्तर प्राप्ति का मूल्याकंन, राज्य परियोजना कार्यालय, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार कराया जायेगा। सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा हेतु प्रातः 09ः30 से 11ः30 बजे तक समय निर्धारित है।  निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (नैट) परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं शुुचितापूर्वक सम्पादित कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड...

संविधान के अनुरूप करें आचरण - प्रोफेसर खालिद

Image
संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर खालिद शमीम ने कहा कि भारत का संविधान न केवल विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, बल्कि यह लोकतंत्र, समानता और स्वतंत्रता की मूल भावना को भी प्रतिबिंबित करता है। कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक को अधिकार और कर्तव्य का बोध कराता है। उन्होंने छात्रों को संविधान के महत्व को समझने और उसके अनुसार आचरण करने का आह्वान किया। नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग मिश्र ने कहा कि संविधान दिवस हमें भारतीय संविधान की महत्ता और उसके निर्माताओं के योगदान को याद करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने छात्रों को संविधान का अध्ययन कर उसके मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहुल राय ने किया। मंच पर दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के निदेशक डॉ. देवराज सिंह एवं डॉ. राज बहादुर यादव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर ...

ज़ेबरा क्रॉसिंग ना होने पर पहले दाहिनी ओर, फिर बाएं ओर, देखकर करें सड़क पार- एसपी सिटी

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर,डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन मेंयातायात माह के तहत आज 26 नवंबर मंगलवार को मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में 2000 बच्चों ने जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद कुमार वर्मा ,नगर क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह, ए आर टी ओ परावर्तन सत्येंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला, अशोक कुमार श्रीवास्तव निरीक्षक यातायात, उपनिरीक्षक यातायात सैयद मुंतज़िर हसन,उपनिरीक्षक शकरमंडी कंचन पांडे ने मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज स्कूल में बच्चों की ओर से तैयार की गई रंगोली का निरीक्षण किया। तत्पश्चात द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान ने तथा प्रधानाचार्य मो० नासिर खान ने आए हुए अतिथियों को बुके तथा पुष्प देकर स्वागत किया lकार्यक्रम की अगली कड़ी में संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की  प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया गया l क्षेत्राधिकार श्री देवेश सिंह ने सड़क के मध्य छोटी-तथा बड़ी लाइन के विषय में छात्र/छात्राओं को बताया कब हमे अपने वाहन को ओवरटेक करना ह...