परिषदीय विद्यालयों में होने वाली निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (नैट) परीक्षा 27 व 28 नवम्बर को प्रशासन ने की नकल विहीन परीक्षा की तैयारी
जौनपुर। जनपद जौनपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय/के0जी0वी0बी0 विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (नैट) परीक्षा दिनांक 27 व 28 नवम्बर, 2024 को आयोजित की जायेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जनपद जौनपुर में निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (नैट) परीक्षा, बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय/के0जी0वी0बी0 विद्यालयों में दिनांक 27 नवम्बर, 2024 को कक्षा 01 से 03 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की एवं दिनांक 28 नवम्बर, 2024 को कक्षा 04 से 08 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की आयोजित की जायेगी। गणित एवं भाषा में अपेक्षित अधिगम स्तर प्राप्ति का मूल्याकंन, राज्य परियोजना कार्यालय, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार कराया जायेगा। सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा हेतु प्रातः 09ः30 से 11ः30 बजे तक समय निर्धारित है। निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (नैट) परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं शुुचितापूर्वक सम्पादित कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड...